कानपुर में अब पुलिस की निगरानी में युवाओं को लगेगी कोवैक्सीन, इन स्थानों को बनाया गया सेंटर

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 44 वर्षीय आयु के लाभाॢथयों के लिए 2800 का लक्ष्य रखा था जिसमें से 2256 ने वैक्सीन लगवाई। यह लक्ष्य का 80.6 फीसद है। 45 से अधिक आयु के 5487 ने टीकाकरण कराया। 1874 को दूसरी डोज लगी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:35 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:35 AM (IST)
कानपुर में अब पुलिस की निगरानी में युवाओं को लगेगी कोवैक्सीन, इन स्थानों को बनाया गया सेंटर
पांच अन्य केंद्र सीएचसी कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, चौबेपुर शामिल हैं।

कानपुर, जेएनएन। शुक्रवार को युवाओं का टीकाकरण पुलिस की निगरानी में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 15 में से 10 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है, यहां पर हंगामा, बवाल और शारीरिक दूरी के नियम के पालन के लिए फोर्स तैनात रहेगी। इसमें जागेश्वर अस्पताल, ग्वालटोली, हरङ्क्षजदर नगर, किदवई नगर, उर्सला, चाचा नेहरू हॉस्पिटल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, हुमायूंबाग, नेहरू नगर, कैंट शामिल हैं। यहां 18 से 44 वर्ष के लाभाॢथयों को वैक्सीनेशन लगेगी। पांच अन्य केंद्र सीएचसी कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, चौबेपुर शामिल हैं।

45 से अधिक आयु के लिए यहां लगेगी वैक्सीन : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला, डफरिन, सीएचसी कल्याणपुर, सरसौल, बिल्हौर, बिधनू, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, नगरीय सीवीसी अर्मापुर, रावतपुर, गुजैनी, उस्मानपुर, ग्वालटोली, हरजिंदर नगर, एचएएल, बीएन भल्ला हॉस्पिटल, अनवरगंज, नवाबगंज, सीसामऊ, रामबाग, कैंट।

80 फीसद युवाओं को लगा टीका : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 44 वर्षीय आयु के लाभाॢथयों के लिए 2800 का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 2256 ने वैक्सीन लगवाई। यह लक्ष्य का 80.6 फीसद है। 45 से अधिक आयु के 5487 ने टीकाकरण कराया। 1874 को दूसरी डोज लगी। अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि कानपुर को तीन हजार डोज और मिल गई है। वैक्सीन का कोई संकट नहीं है।  

chat bot
आपका साथी