कानपुर में तेज बारिश से कच्चे मकान की छत गिरी, मलबे में दब दो युवक, एक की मौत

तभी देर रात हुई तेज बारिश के चलते कमरे की कच्ची छत अमन के ऊपर गिर गई जिससे अमन मलबे के नीचे दब गया। शोर सुनकर बरामदे में सो रहे स्वजन जब कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजारा देख अवाक रह गए।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:13 PM (IST)
कानपुर में तेज बारिश से कच्चे मकान की छत गिरी, मलबे में दब दो युवक, एक की मौत
मामले की जानकारी कर कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर में मंगलवार देर रात से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। हालात ऐसे हो गए कि हर तरफ सड़क पर पानी भर गया है, जिससे वाहन सवार उसमें फंस रहे हैं और रास्तों में भीषण जाम लगा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से कच्चे मकान की छत गिर गई। इसमें दो युवक दब गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक की मौत हो गई।

कल्याणपुर में मंगलवार देर रात हुई तेज बारिश के चलते कच्चे मकान की छत गिर गई, जिसके नीचे सो रहा शटरिंग कारीगर मलबे के अंदर दब गया। शोर सुनकर कमरे में पहुंचे स्वजन ने आनन फानन मलबा हटाकर युवक को बाहर निकाल एलएलआर हॉस्पिटल (हैलेट) लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सजन घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव को घर वापस लेकर आ गए। रावतपुर गांव निवासी दिवंगत संत बहादुर सिंह का 26 वर्षीय इकलौता बेटा अमन शटरिंग का काम करता था। मंगलवार रात अमन कमरे में सो रहा था।

तभी देर रात हुई तेज बारिश के चलते कमरे की कच्ची छत अमन के ऊपर गिर गई, जिससे अमन मलबे के नीचे दब गया। शोर सुनकर बरामदे में सो रहे स्वजन जब कमरे में पहुंचे, तो अंदर का नजारा देख अवाक रह गए। रोते बिलखते स्वजनों ने मलवा हटाना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद स्वजनों ने मलबे के नीचे दबे अमन को बाहर निकाला। जिसके बाद आनन-फानन फौजन उसे एलएलआर हॉस्पिटल (हैलेट) लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद स्वजन घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव को लेकर घर पहुंच गए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर के मुताबिक स्वजनों के द्वारा घटना की जानकारी नहीं दी गई है। मामले की जानकारी कर कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।

पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे विधायक : घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने स्वजनों को ढांढ़स बंधाया। साथ ही उन्होंने पीडि़त परिवार को सरकारी मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया है। 

chat bot
आपका साथी