कानपुर में डुप्लीकेट काला और सेंधा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, इस तरह पुलिस ने पकड़ा

किदवई नगर निवासी सुशील कुमार गुप्ता शंख नमक के नाम से काला और सेंधा नमक निकालते हैं। सुशील कुमार के बेटे सत्यम गुप्ता ने बताया कि काफी समय से बाजार में उनके ब्रांड के नाम से डुप्लीकेट नमक की बिक्री किए जाने की शिकायत मिल रही थी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:21 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:21 PM (IST)
कानपुर में डुप्लीकेट काला और सेंधा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, इस तरह पुलिस ने पकड़ा
करीब 35 टन माल तैयार व खुला बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने सीज कराया है

कानपुर, जेएनएन। डुप्लीकेट काला और सेंधा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। किदवई नगर निवासी नमक फैक्ट्री मालिक की शिकायत और आगरा न्यायालय के आदेश पर नौबस्ता पुलिस ने नौबस्ता के सरस्वती नगर स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। मौके पर करीब 35 टन माल तैयार व खुला बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने सीज कराया है।

किदवई नगर निवासी सुशील कुमार गुप्ता शंख नमक के नाम से काला और सेंधा नमक निकालते हैं। सुशील कुमार के बेटे सत्यम गुप्ता ने बताया कि काफी समय से बाजार में उनके ब्रांड के नाम से डुप्लीकेट नमक की बिक्री किए जाने की शिकायत मिल रही थी। छानबीन की तो पता चला कि बक्तौरीपुरवा निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता की नया गंज स्थित दुकान से माल बाजार में सप्लाई हो रहा था। डुप्लीकेट नमक बनाने की फैक्ट्री के बारे में पता किया गया तो सरस्वती नगर स्थित फैक्ट्री में डुप्लीकेट माल तैयार किए जाने की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने शिकायत की थी, जिस पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की। सत्यम गुप्ता ने बताया कि वीरेंद्र कुमार महालक्ष्मी सप्लायर के नाम से फर्म चलाते हैं अपने अलग नाम से नमक की बिक्री करने के बजाय उन्होंने उनका ट्रेड का नाम भी कॉपी किया है। मौके से पुलिस ने 35 टन तैयार और खुला नमक पैक कराया है। थाना प्रभारी नौबस्ता सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आगरा न्यायालय के आदेश पर नमक फैक्ट्री में कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता के साथ फोर्स भेजा गया है। 

पहले पैकिंग रैपर की भी की थी कॉपी

सत्यम के मुताबिक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने पहले नमक की पैकिंग बिल्कुल उसी तरह और उसी रंग की थी। जैसे उनकी थी। कुछ समय पहले ही वीरेंद्र ने अपने पैकिंग बदली थी, जिसमें नाम उन्हीं के ब्रांड का था।

chat bot
आपका साथी