कानपुर में विश्वबैंक बर्रा की एक लाख जनता को जल्द मिलेगी सीवर भराव से राहत

सका उद्घाटन भी हो चुका है लेकिन अभी लाइन शुरू नहीं की गई है। लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या हल न होने से नाराज पार्षद ने केडीए में हल्ला बोला था। समस्या हल न होने पर जनता के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए थे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 10:51 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 10:51 AM (IST)
कानपुर में विश्वबैंक बर्रा की एक लाख जनता को जल्द मिलेगी सीवर भराव से राहत
शनिवार को केडीए ने जलकल को योजना हस्तांतरित कर दी है

कानपुर, जेएनएन। विश्वबैंक बर्रा में रहने वाले एक लाख लोगों को जल्द ही सीवर की समस्या से राहत मिल जाएगी। केडीए ने जलकल को साढ़े 16 करोड़ रुपये की सीवर योजना जलकल को हस्तानांतरित कर दी है। साथ ही व्यवस्था सुधार के लिए 85 लाख रुपये भी दिए हैं। सपा सरकार में विश्वबैंक के कई ब्लाकों में सीवर समस्या से निजात के लिए 16 करोड़ रुपये की सीवर लाइन डाली गयी थी। इसका उद्घाटन भी हो चुका है, लेकिन अभी लाइन शुरू नहीं की गई है। लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या हल न होने से नाराज पार्षद अर्पित यादव ने केडीए में हल्ला बोला था। समस्या हल न होने पर जनता के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए थे। शनिवार को केडीए ने जलकल को योजना हस्तांतरित कर दी है। 

इनका ये है कहना

दो साल से सीवर लाइन शुरू कराने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अब लोगों को राहत मिल जाएगी। 

अर्पित यादव, पार्षद 

योजना केडीए को हस्तानातंरित कर दी गयी है। साथ ही जलकल को व्यवस्था सुधार के लिए ठेकेदार से 85 लाख रुपये दिए है।

चक्रेश जैन, मुख्य अभियंता, केडीए 

केडीए ने योजना हस्तानांतरण के साथ ही धन दिया है। जल्द सीवर समस्या का हल करके निजात दिलायी जाएगी।  

- कुमार गौरव, अधिशासी अभियंता, जलकल विभाग 

chat bot
आपका साथी