कानपुर में सारे नियमों को ताक पर रख गलत कनेक्शन देने में अधिशासी अभियंता समेत पर गिरी गाज

तत्कालीन अधिशासी अभियंता एके गौतम तत्कालीन अवर अभियंता एकधर चरण व बाबू अनिल यादव की दो वेतन वृद्धियां स्थाई रूप से रोक दी गईं हैं। उनसे केस्को को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 5.22 लाख रुपये की वसूली करने के निर्देश भी दिए गए हैं

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:40 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:40 PM (IST)
कानपुर में सारे नियमों को ताक पर रख गलत कनेक्शन देने में अधिशासी अभियंता समेत पर गिरी गाज
जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैंं

कानपुर, जेएनएन। केस्को विकास नगर डिवीजन में नियमों को ताक पर रख कर वर्ष 2014 व 2018 में दिए गए कनेक्शनों को लेकर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित चार पर गाज गिरी है। केस्को एमडी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए विकास नगर डिवीजन के वर्तमान अधिशासी अभियंता राहुल यादव को हटा दिया। दोषियों के खिलाफ दो सदस्यीय अनुशासनिक जांच कमेटी गठित कर दी है। वर्ष 2014 में तत्कालीन अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता व बाबू की स्थायी रूप से दो वेतन वृद्धियां रोक दी हैं। केस्को के विकास नगर डिवीजन में वर्ष 2014 में नियमों का ताक पर रखकर मैनावती मार्ग स्थित पुरुषोत्तम ग्रीन गेस्ट हाउस में 10 किलोवाट का कामर्शीयल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। 600 मीटर की दूरी को 220 मीटर दिखाया गया। वहीं वर्ष 2018 में दोबारा अभियंताओं ने खेल कर पांच किलोवाट का विद्युत कनेक्शन उसी परिसर में उपलब्ध करा दिया। इन प्रकरणों की पिछले कई दिनों से जांच चल रही थी। केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने इन प्रकरणों की जांच के लिए मुख्य अभियंता के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैंं।

वर्ष 2014 में नियम विरुद्ध दिए गए कनेक्शन में तत्कालीन अधिशासी अभियंता एके गौतम, तत्कालीन अवर अभियंता एकधर चरण व बाबू अनिल यादव की दो वेतन वृद्धियां स्थाई रूप से रोक दी गईं हैं। उनसे केस्को को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 5.22 लाख रुपये की वसूली करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वर्ष 2018 में नियम विरुद्ध दिए गए कनेक्शन में वर्तमान अधिशासी अभियंता राहुल यादव, तत्कालीन सहायक अभियंता लव बंसल, अवर अभियंता दीप सचान और बाबू रितेश तोमर के विरुद्ध अनुशासनिक जांच बैठा दी गई है। विकास नगर डिवीजन के वर्तमान अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण कर केस्को मुख्यालय में पीएसी द्वितीय के पद पर तैनात कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता का कार्यभार सहायक अभियंता कुलदीप सिंह को सौंपा गया है।

दोषियों की अब अनुशासनिक कमेटी करेगी जांच : विकास नगर डिवीजन में केस्को को चूना लगाते हुए नियम विरुद्ध कनेक्शन दिए जाने के दोषी अभियंताओं की अब अनुशासनिक कमेटी जांच करेगी। पहले बनाई गई कमेटी ने प्राथमिक जांच कर दोषियों को चिन्हित किया है। अनुशासनिक कमेटी प्राथमिक जांच के आधार पर दोष निर्धारण कर कार्रवाई की जाएगी। दो सदस्यीय जांच कमेटी में अधीक्षण अभियंता प्रथम अशोक कुमार दोहरे व लेखाधिकारी प्रतीक भल्ला को शामिल किया गया है।

इनका ये है कहना

विकास नगर डिवीजन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वर्ष 2014 में दिए गए कनेक्शन में अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता व बाबू की दो वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोक दी गई हैं। इसका प्रभाव सेवानिवृत्त तक रहेगा। वर्तमान अधिशासी अभियंता, वर्ष 2018 में कनेक्शन देने वाले सहायक अभियंता व अवर अभियंता व बाबू पर अनुशासनिक कार्रवाई शुरु करते हुए अनुशासनिक जांच समिति गठित कर दी गई है। - अनिल ढींगरा एमडी, केस्को

 

chat bot
आपका साथी