कानपुर में डीएवी डिग्री कॉलेज ने बनाया Skill Development Center, इससे विद्यार्थी खुद को बना सकेंगे नौकरी के योग्य

डीएवी डिग्री कॉलेज के कौशल विकास केंद्र में नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल से मान्यता प्राप्त कोर्स पढ़ेंगे। जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान ड्राइंग एंड पेंटिंग संस्कृत कॉमर्स हिंदी व भूगोल विषय के अंतर्गत योगा फैशन व डिजाइनिंग समेत ऐसे अन्य कोर्स को शामिल किया गया है

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:45 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:45 AM (IST)
कानपुर में डीएवी डिग्री कॉलेज ने बनाया Skill Development Center, इससे विद्यार्थी खुद को बना सकेंगे नौकरी के योग्य
स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों में करीब 13 हजार छात्र छात्राएं अध्ययनत

कानपुर, जेएनएन। भागदौड़ भरी जिंदगी व तकनीकी के इस दौर में केवल स्नातक व स्नातकोत्तर की साधारण डिग्री के सहारे नौकरी की कल्पना नहीं की जा सकती। अगर नौकरी चाहिए तो छात्र-छात्राओं को कौशल विकास में निपुण होना चाहिए। एक साथ कई कार्य आने चाहिए तब जाकर नौकरी उसे मिल पाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए डीएवी डिग्री कॉलेज ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया है, जिसमें किसी भी संकाय के छात्र को उनकी रूचि व रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वह नौकरी के योग्य खुद को साबित कर सके।

डीएवी डिग्री कॉलेज के कौशल विकास केंद्र में नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल से मान्यता प्राप्त कोर्स पढ़ेंगे। जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग, संस्कृत, कॉमर्स, हिंदी व भूगोल विषय के अंतर्गत योगा, फैशन व डिजाइनिंग समेत ऐसे अन्य कोर्स को शामिल किया गया है जो छात्रों को स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ेंगे। विज्ञान व गणित विशय के अलावा हिंदी, अंग्रेजी व इतिहास जैसे कला संकाय के विषयों को खासतौर पर कौशल विकास केंद्र से जोड़ा गया है। प्राचार्य डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कला संकाय के छात्र छात्राओं को भी नौकरी आसानी मिल सके इसलिए बीए के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में उन्हेंं कौशल विकास के पाठ्यक्रमों का प्रयोगात्मक व कंपनियों में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वह उन मनपसंद विषयों का चयन कर सकेंगे जिसमें वह स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं अथवा नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं। कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों में करीब 13 हजार छात्र छात्राएं अध्ययनत हैं।

chat bot
आपका साथी