कानपुर में प्रवासियों के लिए 17 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, आज से 25 मई के बीच चलाई जाएंगी ट्रेनें

रेलवे इससे पहले भी इन ट्रेनों के फेरे बढ़ा चुका है। 15 से 25 मई के मध्य यह ट्रेनें अपने निर्धारित दिन और समय पर चलायी जाएंगी। ट्रेन संख्या 09129/09130 वडोदरा जंक्शन से दानापुर विशेष ट्रेन वडोदरा से 17 मई को जबकि दानापुर से 18 मई को चलेगी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:35 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:35 AM (IST)
कानपुर में प्रवासियों के लिए 17 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, आज से 25 मई के बीच चलाई जाएंगी ट्रेनें
5 मई के मध्य यह ट्रेनें अपने निर्धारित दिन और समय पर चलायी जाएंगी

कानपुर, जेएनएन। प्रवासियों को सकुशल घर वापसी कराने के लिए रेलवे लगातार ट्रेनें संचालित कर रहा है। इसी के चलते अब 17 जोड़ी ट्रेनों के फेरे फिर बढ़ाए गए हैं। रेलवे इससे पहले भी इन ट्रेनों के फेरे बढ़ा चुका है। 15 से 25 मई के मध्य यह ट्रेनें अपने निर्धारित दिन और समय पर चलायी जाएंगी। ट्रेन संख्या 09129/09130 वडोदरा जंक्शन से दानापुर विशेष ट्रेन वडोदरा से 17 मई को जबकि दानापुर से 18 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09175/09176 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 16 मई को जबकि भागलपुर से 18 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09177/09178 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 19 मई को जबकि भागलपुर से 22 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस से दानापुर वडोदरा सुपर फास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से दानापुर 18 मई को जबकि दानापुर से वडोदरा 20 मई को जाएगी। ट्रेन संख्या 09303/09304 डॉ. अंबेडकर नगर से 21 मई को जबकि गुवाहाटी से 24 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09453/09454 विशेष ट्रेन अहमदाबाद से 23 मई को, जबकि समस्तीपुर से 26 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09467/09468 अहमदाबाद दानापुर विशेष ट्रेन अहमदाबाद से 16 मई को जबकि दानापुर से 18 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09502 ओखा गुवाहाटी विशेष ट्रेन गुवाहाटी से 17 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट समस्तीपुर विशेष ट्रेन राजकोट से 19 और समस्तीपुर से 22 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09131/09132 वडोदरा जंक्शन से सूबेदारगंज विशेष ट्रेन वडोदरा से 15 और सूबेदारगंज से 16 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई समस्तीपुर विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 15,17,18 और 21 मई को चलेगी जबकि वापसी में समस्तीपुर से 17,19,20 और 25 को चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई मंडुआडीह विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 18 मई को जबकि वापसी में मंडुआडीह से 20 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09061/09062 बांद्रा बरौनी विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 16 मई और बरौनी से 20 मई को चलेगी। -ट्रेन संख्या 09073/09074 बांद्रा गोरखपुर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 16, 19 और 20 जबकि गोरखपुर से 18, 21, 22 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09099/09100 बांद्रा मऊ विशेष ट्रेन बांद्रा टॢमनस से 18 तो मऊ से 20 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन भागलपुर से 17 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर सिटी 17 मई को जबकि गाजीपुर सिटी से वलसाड 19 मई को जाएगी। ट्रेन संख्या 09127/09128 सूरत सूबेदारगंज विशेष ट्रेन सूरत से 17 मई को जबकि सूबेदारगंज से 18 मई को चलेगी।  

chat bot
आपका साथी