Manish Murder Case: आइजी कानून-व्यवस्था ने गोरखपुर एसएसपी से मांगी रिपोर्ट, प्रोफार्मा पर देना होगा संक्षिप्त विवरण

आइजी कानून व्यवस्था द्वारा एसआइटी कैंप कार्यालय गोरखपुर से भेजी गई प्रारूप-क के प्रोफार्मा पर प्रगति का संक्षिप्त विवरण गोरखपुर एसएसपी से मांगा गया है। मामले में इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:55 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:34 PM (IST)
Manish Murder Case: आइजी कानून-व्यवस्था ने गोरखपुर एसएसपी से मांगी रिपोर्ट, प्रोफार्मा पर देना होगा संक्षिप्त विवरण
गोरखपुर में कानपुर में कारोबारी की हत्या का मामला।

कानपुर, जेएनएन। बर्रा के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड में मामले आइजी कानून-व्यवस्था ने गोरखपुर एसएसपी से घटना और अब तक हुई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। एसआइटी कैंप कार्यालय गोरखपुर से गुरुवार को निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि दस्तावेज भेजे गये हैं।

गोरखपुर में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित होटल कृष्णा पैलेस में पुलिस बर्बरता का शिकार हुए बर्रा-तीन निवासी प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता के मामले में गोरखपुर पुलिस के साथ गठित एसआइटी मामले की जांच कर रही है। अब तक रामगढ़ताल थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह, उप निरीक्षक अक्षय कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राहुल दुबे, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह, आरक्षी प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है। चितौरी सरायहरखू बक्शा जौनपुर निवासी उप निरीक्षक विजय यादव की गिरफ्तारी होनी शेष है। पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को आइजी कानून व्यवस्था राजेश मोदक ने बुधवार को एसएसपी गोरखपुर से पत्राचार करके प्रगति रिपोर्ट मांगी है। जिस पर गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम-विवेचक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एसआइटी कैंप गोरखपुर कानपुर कमिश्नरेट ने प्रारूप क के तहत रिपोर्ट भेजी है।

भेजी गई रिपोर्ट में जनपद, थाने का नाम, घटना दिनांक-समय, सूचना का समय, घटनास्थल, मुकदमा अपराध संख्या, धारा, वादी का नाम पता, प्रतिवादी का नाम पता, घटना का संक्षिप्त विवरण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, नामजद आरोपितों का नाम व पता, प्रकाश में आये आरोपितों का नाम पता और गिरफ्तार हुए आरोपितों के नाम पता और गिरफ्तारी की तिथि, गिरफ्तारी के लिए शेष आरोपित, मृतक का नाम, उम्र, पता, चार्जशीट-एफआर की स्थिति, घटना के लिए जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी और उसके खिलाफ हुई कार्रवाई, पीड़ित पक्ष को मुआवजा, आर्थिक सहायता, नौकरी समेत 28 बिंदुओं पर जानकारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी