अफसरों से लेकर मंत्री तक शिकायत पर न मिला निदान, कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर हिचकौले खा रहे वाहन

कानपुर हमीरपुर राजमार्ग से जुड़ी सड़कों का बुरा हाल है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। राजमार्ग पर गड्ढों की वजह से आवागमन दुश्वार हो गया है लेकिन अभी तक मरम्मत या निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:26 PM (IST)
अफसरों से लेकर मंत्री तक शिकायत पर न मिला निदान, कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर हिचकौले खा रहे वाहन
कानपुर में मार्ग की हालत बदतर हो गई है।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर-हमीरपुर हाईवे से जुडऩे वाली अर्रा बिनगवां रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से लेकर अधिकारियों तक कई बार शिकायत की है, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई।

कानपुर-हमीरपुर हाईवे से अर्रा बिनगवंा जाने वाली करीब डेढ़ किमी मीटर सड़क में बहुत बड़े-बड़े और दो फिट तक गहरे गड्ढे हैं। बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भर गया है। जाम से बचने के लिए वाहन सवार हाईवे से बर्रा आने व जाने वाले वाहन इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। क्षेत्रीय निवासी दीपक कुमार ने बताया कि गड्ढों की वजह से दो दिन पहले ई-रिक्शा पलटने से एक सवारी का हाथ टूट गया था।

यह जुड़ते हैं महोल्ले : बर्रा, कर्रही, जरौली, नौबस्ता, बिनगवां, विश्वबैंक, फत्तेपुर गांव, वनपुरवा, गल्लामंडी, मिल्लतनगर, सागरपुरी, चंदननगर सहित दर्जनों महोल्ले इस सड़क से जुड़ते हैं।

इन्होंने बयां की समस्या

- बरसाती नाला नहीं होने की वजह से पानी की निकास नहीं हो पाती है। इस वजह से सड़क में भर जाता है। कई बार नगर निगम से नाला बनवाने की मांग कर चुके हैं। -मेनका सेंगर, पार्षद

- सड़क पर पैदल चलने की जगह नहीं होने की वजह से लोग चबूतरों से होकर जाते हैं। इस वजह से गृहस्वामी पैदल चलने वालों पर आपत्ति जताते हैं। सड़क बनवाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है। -अनिकेत सिंह, अर्रा

- अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम लोग चंदा कराकर गड्ढा भरवाने को तैयार हैं। इसके लिए पार्षद को भी अवगत कराया जा चुका है। सड़क में हर दिन वाहन पलटते हैं। -दीपक वर्मा, अर्रा

इनका कहना है ये

अर्रा जाने वाली सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी है। बरसात के बाद सड़क को ठीक कराया जाएगा। -एसके सिंह, मुख्य अभियंता, नगर निगम

chat bot
आपका साथी