जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम

Kanpur Event and Programs News Update कानपुर शहर में रोजाना कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में स्वर्ण जयंती पर अभिव्यंजना समारोह स्कूल परिसर के माधव स्मृति सभागार में शाम 4 बजे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:05 AM (IST)
जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम
कानपुर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची।

कानपुर, जेएनएन। शहर में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के चलते जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है। सोमवार को शहर में होने वाले कार्यक्रम कुछ इस तरह से हैं। 

श्रद्धांजलि : भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से डा.भीमराव आंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि नानाराव पार्क में सुबह 10.30 बजे। 

महोत्सव :  आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मदर टेरेसा एजूकेशन सेंटर में सुबह 11 बजे। 

सहभोज : भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड श्रम प्रकोष्ठ की ओर से श्रमिक सहभोज गंगागंज श्याम नगर में दोपहर एक बजे।

पोस्टकार्ड : कानपुर विकास संकल्प समिति की ओर से अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन स्थानांतरण को लेकर पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान जरीब चौकी बाजार से दोपहर डेढ़ बजे। 

कन्यादान : रोटरी क्लब आफ कानपुर इंडस्ट्रीयल की ओर से कन्यादान कार्यक्रम रतन प्रेसीडेंसी रानीघाट के पास शाम चार बजे। 

संगोष्ठी : संयुक्त विपक्षी मोर्चा की ओर से संविधान बचाव दिवस पर संगोष्ठी हरिहरनाथ शास्त्री भवन खलासी लाइन में शाम चार बजे। 

chat bot
आपका साथी