जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम

Kanpur Event and Programs News Update कानपुर शहर में रोजाना कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहता है। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक यूनियन क्लब फूलबाग में दोपहर 1230 बजे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:30 AM (IST)
जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम
कानपुर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची।

कानपुर, जेएनएन। शहर में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के चलते जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है। रविवार को शहर में होने वाले कार्यक्रम कुछ इस तरह से हैं।  

शिविर - एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन की ओर से थैलेसीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान शिविर हिना मैरिज हाल, चमनगंज में सुबह 11 बजे।  

शुभारंभ - मध्य उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से अटल घाट पर गंगा जल को शुद्ध करने की प्रक्रिया का शुभारंभ दोपहर 3:30 बजे।  

शिविर - श्रेष्ठा आइ केयर सेंटर की ओर से चार खंभा तिराहा, हमीरपुर रोड, नौबस्ता में निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सुबह 10 बजे। 

प्रदर्शनी - श्री ओमर वैश्य शिक्षायतन इंटर कालेज, गणेश नगर, रावतपुर में आर्ट एंड क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी सुबह 11 बजे। 

महोत्सव - श्री दादी जी भक्त परिवार की ओर से 18वां मंगसिर नवमी महोत्सव भोलेश्वर श्याम मंदिर, किदवई नगर में शाम 6 बजे।  

सम्मेलन - भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र का क्षेत्रीय सम्मेलन जीएसवीएम मेडिकल कालेज में दोपहर 12 बजे। 

बैठक - कानपुर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक यूनियन क्लब, फूलबाग में दोपहर 12:30 बजे।

जनसभा - आल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडरेशन की ओर से बैंकों के निजीकरण के विरोध में मां भगवती पैलेेस गेस्ट हाउस, पीएसी मोड़ में जनसभा सुबह 10 बजे।   

शिविर - शहर कांग्रेस कमेटी के दक्षिण जिला की ओर से रावतपुर एकता चौराहा में कांग्रेस सदस्यता शिविर सुबह 11 बजे।

शुभारंभ - श्री दुर्गाा माता महाराना मंदिर, शनिधाम परिसर में निर्माण का शुभारंभ दोपहर 12 बजे। 

जनसभा - राष्ट्रीय समाज पार्टी की ओर से कौशल्या लान, कठेरुआ बिधनू में जनसभा दोपहर 12:30 बजे। 

chat bot
आपका साथी