जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम

कानपुर शहर में रोजाना कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहता है। श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शहर के शिवालयों में पूजन सुबह आठ बजे से। सपा युवजन सभा की ओर से नौबस्ता मौरंग मंडी में अस्पताल ना बनने के विरोध में धरना प्रदर्शन सुबह 12 बजे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:05 AM (IST)
जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम
कानपुर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची।

कानपुर, जेएनएन। शहर में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के चलते जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है। अनलाक के बाद प्रदर्शनी, प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। सोमवार को शहर में होने वाले कार्यक्रम कुछ इस तरह से हैं।  पूजन : श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा आनंदेश्वर मंदिर में पूजन सुबह आठ बजे। महाकालेश्वर मंदिर स्वरूप नगर में भोले बाबा का श्रृंगार व रुद्राभिषेक सुबह 4:30 बजे। नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर में पूजन सुबह आठ बजे। वनखंडेश्वर मंदिर पीरोड में पूजन सुबह नौ बजे। शिविर : श्री विश्नोई सेवा समिति ओर से निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर श्री विश्नोई मंदिर व धर्मार्थ मंदिर धर्मशाला गीतानगर में सुबह 10 बजे। शिविर : ग्रीनपार्क में वैक्सीनेशन शिविर सुबह दस बजे। प्रदर्शन : सपा युवजन सभा की ओर से नौबस्ता मौरंग मंडी में अस्पताल ना बनने के विरोध में धरना प्रदर्शन सुबह 12 बजे। ज्ञापन : अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन की ओर से सड़कों को सेनानियों के नाम रखने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दोपहर 12 बजे। बैठक : उपमुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे व व्यापारियों के बीच बैठक उत्तर मध्य रेलवे कार्यालय में शाम चार बजे। जागरण : बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की ओर से भंडारा व जागरण पारस गार्डेन बर्रा में शाम पांच बजे। आरती : जन जागृति मंच की ओर से मां गंगा की महाआरती व दीपदान सरसैयाघाट में शाम पांच बजे। विजय दिवस : एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन की ओर से विजय दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क में देशभक्ति गीत शाम छह बजे। 

chat bot
आपका साथी