कानपुर जिला प्रशासन ने 11 अपराधी किए जिलाबदर

जेएनएन कानपुर कानून व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 शातिर अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:52 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 01:52 AM (IST)
कानपुर जिला प्रशासन ने 11 अपराधी किए जिलाबदर
कानपुर जिला प्रशासन ने 11 अपराधी किए जिलाबदर

जेएनएन, कानपुर : कानून व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 शातिर अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया। इसमें से दो हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं तो दो अपहरण के मामले में जेल गए थे। वहीं चार बदमाश बलवा व 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धाराओं में भी मुल्जिम रहे हैं। अधिकारियों ने पुलिस को निगरानी करने के लिए भी कहा है, ताकि वे निर्धारित अवधि तक जिले में वापस न आ सकें। जिलाबदर अपराधियों में बेनाझाबर मोतीझील निवासी छेड़छाड़ का आरोपित सोनू, अपहरण व एससीएसटी एक्ट में जेल गया बजरिया टूटी रेलवे लाइन निवासी रजत निषाद उर्फ गोलू, बलवा व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में आरोपित चकेरी जाजमऊ निवासी आरिफ उस्मान, बादशाहीनाका के कुरियाना मोहल्ला निवासी दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित जाहिद, बेनाझाबर निवासी साहबे आलम उर्फ लौची, आर्यनगर निवासी गौरव यादव, गोविदनगर कच्ची बस्ती निवासी गोलू उर्फ बबलू उर्फ विनोद, नवाबगंज पहलवानपुरवा निवासी मुकेश रावत, गज्जूपुरवा चकेरी निवासी आबिद, बेगमपुरवा निवासी शहजादे व परमपुरवा जूही निवासी सलीम उर्फ पप्पू शामिल हैं। शहजादे व मुकेश रावत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। सलीम के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगी थीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारियों को आरोपितों के जिलाबदर होने की सूचना भेज दी गई है। बीट कांस्टेबलों के माध्यम से निगरानी कराई जाएगी। अगर आरोपित यहां दिखे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

....

कानपुर में दो थाना प्रभारी समेत आठ इंस्पेक्टर के तबादले, कानपुर : आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जनपद में कार्यकाल पूरा होने पर आइजी मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को शहर में तैनात दो थाना प्रभारी समेत आठ इंस्पेक्टरों और 19 दारोगाओं के गैर जनपद तबादले कर दिए। अर्मापुर थाना प्रभारी राजेश पाठक को कन्नौज, कैंट थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार को फतेहगढ़, क्राइम ब्राच में तैनात इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद, राजन कुमार को फतेहगढ़, मो. शरीफ व सुरेंद्र कुमार को कन्नौज, महेंद्र कुमार को औरैया व द्रविण कुमार सिंह को इटावा भेजा गया है। दारोगाओं में देवेंद्र सिंह, विनोद कश्यप, आकाक्षा गुप्ता, देवेंद्र कुमार व रमेश कुमार को कन्नौज, रामदयाल, प्रदीप कुमार, दीपक सक्सेना, कुलदीप कुमार शर्मा, जगदीश, श्रीराम, यदुवीर सिंह यादव, सिंधू, प्रेम शकर व रामप्रसाद को फतेहगढ़, आनंद द्विवेदी, कुंवरपाल सिंह, तरुण राज पाडेय, राजभूषण सिंह को औरैया भेजा गया है।

.......

पुलिस पर दो घंटे थाने में बैठाने का आरोप

कानपुर : बाबूपुरवा निवासी इकरा उर्फ नेहा ने अपने पति व ससुरालवालों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। आरोप है कि घटना के बाद वह बाबूपुरवा थाने गई तो पुलिस ने दो घंटे तक बैठाए रखा, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (जासं)

chat bot
आपका साथी