कानपुर देहात में कोहरे के कारण तेज रफ्तार क्रेन से भिड़ी वैन, सात की हालत नाजुक

वैन सवारों घायलों की चीख पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद क्रेन छोड़कर चालक वहां से भाग निकला। पुलिस पहुंची और सभी को सीएचसी भिजवाया। क्रेन व क्षतिग्रस्त वैन को हटाकर यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराई। कोतवाल वीरपाल तोमर ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:21 PM (IST)
कानपुर देहात में कोहरे के कारण तेज रफ्तार क्रेन से भिड़ी वैन, सात की हालत नाजुक
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

कानपुर, जेएनएन। घना कोहरा होने के कारण बैरी-मैथा मार्ग पर इंद्रानगर गांव के सामने तेज रफ्तार वैन व क्रेन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। वाहन चालक व तीन महिलाओं समेत कुल सात लोग घायल हो गए। क्रेन चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

बढ़ईनपुरवा निवासी अजीत पाल की पत्नी रीना के अचानक बीमार होने के कारण वह अपने ही गांव के निवासी रामू की वैन से अपनी पत्नी के अलावा परिवार की छुन्नी व उनके पति  रामकुमार, सरला व श्रीलाल के साथ कानपुर उपचार के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह लोग बैरी मैथा मार्ग पर इंद्रा नगर गांव के सामने पहुंचे वैसे ही सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेन कोहरे के कारण नजर नहीं आई और टक्कर हो गई। वैन सवारों घायलों की चीख पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद क्रेन छोड़कर चालक वहां से भाग  निकला। पुलिस पहुंची और सभी को सीएचसी भिजवाया। क्रेन व क्षतिग्रस्त वैन को हटाकर यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराई। कोतवाल वीरपाल तोमर ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी