संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। मंगलवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:20 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
जुआ खेलने का वीडियो हुआ वायरल 

इंटरनेट मीडिया पर नौबस्ता थानाक्षेत्र में जुआ खेलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। वायरल वीडियो नौबस्ता का बताया जा रहा है। जिसमें एक कमरे के अंदर 6 से 8 लोग जुआ खेलते हुए नजर आ रहे है। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी। जासं

शादी के तीन माह बाद पति ने घर से निकाला, प्लीज मदद कीजिए 

मैडम, मेरी शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन शादी के तीन माह बाद ही पति ने दहेज की मांग शुरू कर दी और विरोध पर घर से निकाल दिया। बाद में मेरे बेटे को भी छीन लिया। प्लीज मदद कीजिए...। मसवानपुर की एक महिला ने मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर व रंजना शुक्ला से यही गुहार लगाई। दोनों सदस्यों ने संबंधित थाना पुलिस को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जासं युवक को फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगी रकम 

मछरिया निवास वैभव चौरसिया ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। जिसमें उनकी फेसबुक प्रोफाइल से फोटो निकालकर एडिट करने के बाद भेजा गया था। आरोपित ने उन्हें धमकी देकर रूपये की मांग की। अगर वह रकम नहीं देते है तो उनकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाएगी। जिसके बाद उन्होंने आरोपित का नंबर ब्लॉक कर दिया। तब वह अलग-अलग नंबरों से फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी सतीश ङ्क्षसह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी। जासं 

chat bot
आपका साथी