Covid Kanpur News: मरीजों के स्वस्थ होने की गति बढ़ी, एक दिन में 28 की मौत और 462 संक्रमित मिले

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण ने अब पांव सिकोड़ने शुरू कर दिए हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की गति बढ़ी है और संक्रमित नए केस मिलने कम हुए हैं लेकिन मौतों का सिलिसला अभी जारी है। एक दिन में 1309 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:45 AM (IST)
Covid Kanpur News: मरीजों के स्वस्थ होने की गति बढ़ी, एक दिन में 28 की मौत और 462 संक्रमित मिले
कानपुर में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ी गति।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे ढलान पर है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा संक्रमितों की तुलना में तीन गुना अधिक रहा। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 462 नए संक्रमित मिले, जबकि स्वस्थ होने वाले 1309 रहे। इनमें से 68 विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। वहीं 1241 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। इसके अलावा 28 लोगों की मौत हो गई। जिले में अब सक्रिय संक्रमित 8299 रह गए हैं। अब तक कोरोना की चपेट में आकर कुल 1495 लोग दम तोड़ चुके हैं।

निमोनिया, हाइपरटेंशन, सेप्टीसीमिया है मौत वजह

हैलट के न्यूरो साइंस कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी प्रो. प्रेम ङ्क्षसह के मुताबिक संक्रमितों में मौत की वजह फेफड़े में निमोनिया के बड़े बड़े पैच बनना है। कुछ दिन और ब्लड प्रेशर के रोगियों में हाइपरटेंशन और सेप्टीसीमिया भी कारण है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक घाटमपुर के 62 वर्षीय बुजुर्ग, बर्रा की 35 साल की महिला, दबौली की 45 वर्षीय महिला, सचेंडी के 70 साल के वृद्ध, दादा नगर की 32 साल की महिला, बारा सिरोही की 56 वर्षीय महिला, काकादेव की 60 वर्षीय वृद्धा, मसवानपुर के 69 वर्षीय बुजुर्ग, शारदा नगर की 49 साल की महिला, ङ्क्षबदकी के 36 साल के पुरुष, किदवई नगर की 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला, बर्रा के 65 साल के वृद्ध, इंद्रा नगर की 59 वर्षीय महिला, दामोदर नगर की 48 साल की महिला, सफीपुर के 56 वर्षीय पुरुष, गांधी नगर के 41 साल के पुरुष, ऐलनगंज के 71 वर्षीय बुजुर्ग, कैंट की 90 साल की वृद्धा, किदवई नगर के 50 साल के पुरुष, रतनलाल नगर की 60 वर्षीय वृद्धा, देहली सुजानपुर की 68 वर्षीय वृद्धा, पटेल नगर की 65 साल की बुजुर्ग महिला, बिल्हौर के 63 वर्षीय वृद्ध, नवीन नगर के 38 साल के पुरुष, नौबस्ता की 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला, साकेत नगर के 66 साल के बुजुर्ग, पनकी के 58 वर्षीय पुरुष ने संक्रमण से दम तोड़ा।

घरों से संभावित संक्रमित चिह्नित : स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सर्वे किया गया। इसमें 2144 संभावित संक्रमित मिले, जिनमें से 2137 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

chat bot
आपका साथी