Coronavirus Vaccination Centers in Kanpur: कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें

Kanpur Coronavirus Vaccination Update कोरोना महामारी से बचाव के लिए मेगावैक्सीनेशन कैंप अब भी अनवरत रूप से जारी है। खबरों की इस कड़ी में हम आपकाे बताएंगे कि कानपुर शहर में किन स्थानों पर काेरोना वैक्सीनेशन चल रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:35 PM (IST)
Coronavirus Vaccination Centers in Kanpur: कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें
कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटाे।

कानपुर, जेएनएन। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्याणपुर, पनकी, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, हेल्थ सेंटर विश्वविद्यालय, नानकारी, रावतपुर, अर्मापुर हास्पिटल, जीएसटी लखनपुर, पनकी पावर प्लांट, रानीगंज, काकादेव, होम्योपैथिक कालेज, गुजैनी, जागेश्वर, किदवई नगर डिपो, पाइनियर एकेडमी, पराग डेरी, मां कृपा सागरी गेस्ट हाउस, झूलेलाल मंदिर, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क दो सत्र अभिभावक स्पेशल सत्र, एचएएल हास्पिटल, जाजमऊ, खत्री धर्मशाला, डीडी विद्या निकेतन, चकेरी हास्पिटल, किदवई नगर, बीएन भल्ला, गंगापुर, धरीपुरवा, सुभाष मंडल, ईएसआई हास्पिटल, पार्षद कार्यालय, अपना घर, केपीएम, उर्सला, महिला स्पेशल सत्र डफरिन, जिला न्यायालय, अनवरगंज, रायपुरवा, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, ज्यौरा, चित्रकूट अखंड आश्रम, हुमायूबाग, सीसामऊ, हलीम कालेज, हामिद मदरसा, चुन्नीगंज शेल्टर होम, नेहरू नगर, रामबाग, दर्शनपुरवा, कैंट, कृष्णा नगर, सुजातगंज, कंबाइंड हास्पिटल, सेवन एयरफोर्स हास्पिटल।

18 वर्ष अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों कोविशील्ड की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सत्र।

18 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जाएगी : आइआइटी, बेसिक प्राइमरी स्कूल बेनाझाबर।

18 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : नौबस्ता, आवास विकास, गीता नगर केशवपुरम, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क, गांधीग्राम।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को क्लस्टरवार कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : प्राइमरी स्कूल सोना, प्राइमरी स्कूल पंचमपुरवा, प्राइमरी स्कूल ठाकुर प्रसाद का पुरवा, नारायणपुर, सत्संग हाल, रहनस, भदासा, करवीगांव, कदारी, धराहारा, जामू एक से तीन, चंपतपुर, करसुई, सीधी, सपई, उदयपुर, साहजना, आकिन, दधिका, बोहनर, छपतवाजपुर, चंपतपुर, नसीरापुर, गोहिलापुरवा, धाकापुरवा, नदिहाबुजुर्ग, जहेलापुरवा, गफफरपुर, हरनू, दनियाधामू, ङ्क्षभडनिवादा, छवनानिवादा, नदिहाखुर्द, रामपुर, नरुआ, अमिरक्षर, रूदपुरबेल, बरुआकला, डिगरापुर, बहेलियापुर, भगवंतपुर, विषधन, गुलराहा, मोजमपुर, लोधनपुरवा, गडेवा, कुहिरा, धारुगुजैला, सैखपुर, मवईया, भूलभुलियापुर, रघुनाथपुर, पडरी, जगदीशपुर, ककरईया, बडीमेहटान, पंचखुरा, असेनिया, हाजीपुर, पकरा, निवादाभरथुआ, क्योटरा, गोपालपुर, सिमरा, बेहटाबुजुर्ग, बीहूपुर।

chat bot
आपका साथी