Coronavirus Vaccination Centers in Kanpur: कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें

Kanpur Coronavirus Vaccination Update कोरोना महामारी से बचाव के लिए मेगावैक्सीनेशन कैंप अब भी अनवरत रूप से जारी है। खबरों की इस कड़ी में हम आपकाे बताएंगे कि कानपुर शहर में किन स्थानों पर काेरोना वैक्सीनेशन चल रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:46 PM (IST)
Coronavirus Vaccination Centers in Kanpur: कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें
कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटाे।

कानपुर, जेएनएन। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्यानपुर, सरसौल, विषधन, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर पतारा, भीरतगांव, बरईगढ़, श्रमिक कल्याण भवन, रेवती हायर स्कूल, रामरति स्मारक विद्या मन्दिर, किदवई नगर डिपो, पराग डेरी, बांके बिहारी मंदिर, मुनि इंटर कालेज, चंदना इंटर कालेज, पुरुषोतम मंदिर, अभिभावक स्पेशल ग्रीनपार्क, ग्रीनपार्क-2, डीडी विद्या निकेतन, एलएएल, मान्यवर कांशीराम चिकित्सालय -2, विश्वकर्मा मंदिर, वृद्धाश्राम, अग्रसेन भवन, लल्लू जूनियर हाईस्कूल, मधु मिलन गेस्ट हाउस, न्यू बारातघर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ फायर इंस्टीट्यूट, बाल भवन, प्राइमरी स्कूल मथुरीगाहाल, महिला स्पेशल डफरिन, सेंट कैथरीन, मारवाडी कालेज, युवा सामाजिक संस्थान, पार्षद कार्यालय, पार्षद विजय निशाद कार्यालय, एकलव्य भारती स्कूल, चुन्नीगंज शेल्टर होम, रोटरी क्लब प्राइमरी स्कूल, कंबाइंड हास्पिटल।

18 वर्ष से अधिक  आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जायेगी : आवास विकास गीता नगर केशवपुरम, बैरी कल्यानपुर, मसवानपुर, हेल्थ सेन्टर विश्वद्यिलाय, रावतपुर, गुजैनी, जागेश्वर, नरपत नगर बर्रा, जय प्रकाश नगर, जरौली, उस्मानपुर, जूही, ग्वालटोली मेटरनिटी, हरजिन्दर नगर, गांधीग्राम, जाजमऊ, किदवई नगर, बीएन भल्ला नौबस्ता, गंगापुर, लालपुर, परीपुरवा, बाबूपुरवा, केपीएम, उर्सला, अनवरगंज, रायपुरवा, नेहरू नगर, नवाबगंज, मेडिकल कालेज, बेनाझावर, ज्यौरा, हुमायूबाग, सीसामऊ, सर्वोदय नगर, रामबाग, दर्शनपुरवा, कैन्ट, कृष्णा नगर प्रेम नगर, सुजातगंज।

18 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविडशील्ड द्वितीय डोज लगाई जाएगी : जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सत्र।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को क्लस्टरवार कोविडशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी : भाटीखेडा, संजय नगर, महेन्द्रनगर, छीतेपुर, भैलामऊ, पनका, सलेमपुर, लोहारपुर, अमोली, फत्तेपुरवा, कठुई, ककौरी, तकसीमपुर, गडेवामझावन, कठेरुआ, बरनापुरवा, गंगापुर, आलापुर, बकोडी, डहेरिया, विधानिवादा, अभयपुर, रौतेपुर, राम नगर, भौसाना, काजीहार, भोलेपुर, कडियाना, बाटीपुरवा, ककवन, बरती, श्रीनगर, नवेडी, धधुवा, अजगरपुर, गडाथा, निहुरा, रखनपुर, मोतीपुर, बहलापारा, जहांगीराबाद, बरौली, बेहुटा, परोगा, गनियापुर, कुटियारपपुर।

chat bot
आपका साथी