Kanpur Coronavirus Vaccination: जिले में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य कर्मियों ने कराया टीकाकरण

स्वास्थ्य महकमा तैयार 3200 हेल्थ वर्कर को लगेगा टीका। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि जिले में 32 टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर 100 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस हिसाब से 3200 हेल्थ वर्कर को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जानी है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:07 AM (IST)
Kanpur Coronavirus Vaccination: जिले में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य कर्मियों ने कराया टीकाकरण
एक वॉयल से 10 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी।

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) शुक्रवार को सुबह 10 बजे से हेल्थ वर्कर को लगाया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 19 वैक्सीनेशन सेंटर के 32 बूथ (सेशन साइट) पर वैक्सीनेशन होना तय हुआ था। स्वास्थ्य महकमे ने वैक्सीनेशन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। सर्वाधिक सात बूथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सेंटर में बनाए गए हैं। 11 सेंटर में एक-एक बूथ बनाए गए हैं। सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में दो-दो बूथ बनाए गए हैं। हालांकि कानपुर से दूर कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां कोविन एप नहीं चल सका।

 इन टीकाकरण केंद्रों पर इस समय हुआ वैक्सीनेशन सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आइआइटी पर कोरोना वैक्सीन पहुंची और वहां हेल्थ सेंटर के चिकित्सकों ने बुके देकर स्वागत किया। सीएमओ और डीएम के पहुंचन के बाद उनकी निगरानी में वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ। कांशीराम ट्रामा सेंटर में 9:48 पर स्वास्थ्य कर्मी शैलेन्द्र बाजपेई ने वैक्सीन। आइआइटी कानपुर में डॉ. अरुण ने 10:20 बजे लगवाई वैक्सीन। मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के सेंटर पर सबसे पहले 9.59 मिनट पर माली पद पर तैनात बकरीदी को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। उर्सला अस्पताल में आयुष मिश्र को लगी पहला वैक्सीन10:15 पर लगी वैक्सीन। डफरिन अस्पताल में पहला टीका नीतू मिश्रा को लगा ठीक 10:00 बजे।

यह भी पढ़ें : वैक्सीन के प्रति अटकलों पर डीएम ने लगाया विराम, कहा- कहा घबराएं नहीं सुरक्षित है यह टीका

यहां बनाए गए सेंटर

7 बूथ : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का हैलट अस्पताल  

2-2 बूथ : सीएचसी बिधून, भीतरगांव, पतारा, घाटमपुर, चौबेपुर, सरसौल व शिवराजपुर

1-1 बूथ : उर्सला अस्पताल, डफरिन अस्पताल, कांशीराम अस्पताल, नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएचसी) गुजैनी, हरजिंदर नगर, बैरी कल्यणपुर, प्रखर हॉस्पिटल आर्य नगर, मधुलोक हॉस्पिटल किदवई नगर, सीएचसी कल्याणपुर, ककवन एवं बिल्हौर।

chat bot
आपका साथी