Coronavirus Vaccination In Kanpur: आज शहर में इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। कैंप में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। ज्यादातर स्थानों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसकी तैयारी शहर के अफसरों ने पूरी कर ली है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:31 PM (IST)
Coronavirus Vaccination In Kanpur: आज शहर में इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट
शहर में शुक्रवार को कई जगह कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्यानपुर, बिठूर, मंधना, पनकी, सरसौल, बिधनू, कठारा मझावन, मेहरबान सिंह का पुरवा, पीएचसी, गुजैनी, बिल्हौर, शिवराजपुर चौबेपुर, बनसठी, तरीपाठकपुर, राजारामपुर, ककवन, विषधन, घाटमपुर, पतारा, ईटरा, श्योढारी गिरसी, भीतरगांव, हेल्थ सेंटर विश्वविद्यालय, बैरी कल्यानपुर, नानकारी, रावतपुर, सरायमीता, अर्मापुर हास्पिटल, शंकर सहाय, कियोस्क, श्याम सिंह रामलीला पार्क, महात्मा गांधी, समाज सेवा धाम, एसएएफ अर्मापुर, फील्डगन अर्मापुर, कछुआ तालाब मंदिर, रेवती देवी विद्यालय, गुजैनी, जागेश्वर नरपत नगर बर्रा उस्मानपुर, जूही एसजे पैलेस स्कूल, विवेकानंद स्कूल, अमरेश्वर महादेव मंदिर, आर्य समाज मंदिर, रामजानकी मंदिर, अशोक मसाले, पराग डेयरी, ग्वालटोली, सुभाष प्रगति स्कूल, ग्रीनपार्क 1-2 हरजेंदर नगर, एचएएल डीडी विद्या निकेतन मान्यवर कांशीराम, निसावान स्कूल, बालाजी का मंदिर प्राइमरी स्कूल वाजिदपुर, एसपीजी बालिका इंटर कालेज, चाईल्डग्रोथ पब्लिक स्कूल, सुख्खापुरवा, किदवई नगर, बीएन भल्ला, धरीपुरवा, नौबस्ता, गंगापुर, गोपाल नगर, लालपुर, बाबूपुरवा, एमएम पब्लिक स्कूल, एके गर्ल, बालाजी परिवार समिति, लक्ष्मी विद्या मंदिर, हर हर महादेव, राजन सोसायटी, सफेद कालोनी, अजीतगंज प्राथमिक विद्यालय पुरवार इंटर कालेज, गुरूदारा, केपीएम, यूएचएम महिला स्पेशल डफरिन, कछियाना मोहाल, राम मोहन का हाता, पटकापुर अनवरगंज, चाचा नेहरू, रायपुरवा, अकिन चिल्ड्रेन स्कूल, वल्र्स बिजन स्कूल, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, बेनाझाबार, ज्यौरा, मिलन केंद्र, मछुआ, प्राइमरी स्कूल पुराना कानपुर, सुमंगला मंदिर, हुमायूंबाग, सीसामऊ, मैकराबर्टगंज चिकित्सालय, प्राथमिक स्कूल कर्नलगंज, छोटे मिल का हाता, सर्वोदय नगर, रामबाग दर्शनपुरवा, नेहरू नगर, उत्सव भवन, बंबा रोड, कोआपरेटिप हाउसिंग सोसाइटी, कैंट, कृष्णा नगर, कंबाइड, प्रेम नगर, भारत खाद्य निगम, मंगला बिहार, छोटी बीबी का हाता, खपरा मोहाल, लालकुर्ती, 7 एयरफोर्स।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्यानपुर आवास विकास केशवपुरम गांधीग्राम, किदवई नगर, ग्वालटोली मेटरनिटी, ग्रीनपार्क। 

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड द्वितीय डोज लगाई जाएगी : जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा, आइआइटी।

18 से अधिक आयु के व्यक्तियों हेतु क्लस्टरवार कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी : प्राइमरी स्कूल नौरंगाबाद, प्राइमरी स्कूल रौतेपुर, प्राइमरी स्कूल सांभरपुर, प्राइमरी स्कूल डूल, प्राइमरी स्कूल बैकुंठपुर, प्राइमरी स्कूल भारतपुर, प्राइमरी स्कूल तिसछा, राजापुर, उमराना पांडेयपुर, भैरमपुर, मंगतखेडा, नारायणपुर, कनवापुर, तुसौरा, छदम्मीपुरवा, कठेरूआ हडाहा, चंपतपुर, कारोरी, दलेलपुर, गुरुकापुरवा चौकी, रामखेडा, रमईपुर, सेन पक्षिमपारा, सिगारापुर, अरौलगांव, भीटीहवेली, सिंहदुपुर, गिलवत अमीनाबाद विरखनपुर, मकनपुर, खौसापुरचा भागमालपुरवा, गुलाबपुरवा, प्राइमरी स्कूल हलपुरा 2. थाथीनिवादा, कंठीनिवादा, कंठीपुर, दुर्गापुर, शुक्लापुर, हरीरीन निवादा, दिनकरपुर, कुनवारपुर, जय किशन निवादा, रामा लालपुर, हरदर्शपुर, गंभीरपुर 1-2 सुगंध 12 बहलोलपुर 1-2 इन्द्रलपुरजुगराजपुर, रामा मेडिकल कालेज, नयी वस्ती, दलेलपुर, देवहा अरंजीपुर, खैझाल, इछौली, शेरपुर, अयोध्यापुर, मुबइया, नवेरी दामोदरपुर, स्माईलपुर रैहतीडेरा, बकसारा, रूप नगर, टेनापुर, जहागीराबाद, हिरनी, रघुनाथपुर, जगदीशपुर, लालपुर, सिकहुला सूलपुर, तेलीयावा, धर्मपुर हरीपुर, देवपुर, मेहरौली, धीरजपुर पतारी, मुरलीपुर, सीहूपुर, अकबरपुर बरूई, रसूलपुर, गुगरा।

chat bot
आपका साथी