जल संरक्षण को लेकर शहर का देश में होगा पहला नंबर, दो माह में रिपोर्ट तैयार करके जनता को किया जाएगा जागरूक

मंगलवार को होटल लैंडमार्क में बैठक में नमामि गंगे मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान को लेकर जानकारी दी। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने भी जल संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 10:41 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 10:41 AM (IST)
जल संरक्षण को लेकर शहर का देश में होगा पहला नंबर, दो माह में रिपोर्ट तैयार करके जनता को किया जाएगा जागरूक
जनता को जागरूक करने को लेकर खाका खींचा जाएगा

कानपुर, जेएनएन। गंगा को निर्मल-अविरल बनाने के साथ ही शहर में पानी की बर्बादी रोकने के लिए अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान बनाने वाला देश का पहला शहर कानपुर होगा। इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स नई दिल्ली, नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और कानपुर नगर निगम संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे हैं। दो माह में रिपोर्ट तैयार करनी है। इसमें जलसंरक्षण, तालाबों का जीर्णोद्धार, नदी किनारे पौधारोपण, जनता को जागरूक करने को लेकर खाका खींचा जाएगा।

मंगलवार को होटल लैंडमार्क में बैठक में नमामि गंगे मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान को लेकर जानकारी दी। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने भी जल संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। गंगा को दूषित होने से रोकने और घाटों को साफ रखने के लिए जनता को जागरूक किया जाए। एसटीपी के ट्रीट पानी का छिड़काव और पौधारोपण में इस्तेमाल किया जाए। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकलने वाले ट्रीट पानी को तीन किलोमीटर दायरे में सड़कों के छिड़काव, पार्क और पौधारोपण में खर्च किया जाए। इससे पानी का बचाव होगा। नगर निगम, ङ्क्षसचाई विभाग, केडीए आदि विभागों के अफसर मौजूद रहे। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के प्रोजेक्ट लीडर डॉ विक्टर सिंधे, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ उदय, रिसर्च निकिता मदान व बनीवता चौधरी, अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता एसके सिंह, केडीए अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल, जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी