संक्षेप में पढि़ए कानपुर की ये खबरें

बदमाशों की पुलिस टीम पर फायरिंग जागरण संवाददाता कानपुर चकेरी में बदमाशों का पीछा क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 01:41 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 01:41 AM (IST)
संक्षेप में पढि़ए कानपुर की ये खबरें
संक्षेप में पढि़ए कानपुर की ये खबरें

बदमाशों की पुलिस टीम पर फायरिंग

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी में बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर आरोपितों ने फायर कर दिया और बाइक छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

सनिगवां चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि रविवार देर रात वह टीम के साथ अन्ना चौराहे पर चेकिग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो युवक अन्ना चौराहे की तरफ आते दिखे। रोकने का प्रयास किया तो युवक बाइक मोड़कर विश्वकर्मा नगर वाली गली की तरफ से भागने लगे। टीम के साथ पीछा किया तो आरोपित बाइक समेत गिर पड़े। एक ने असलहा से फायर कर दिया और भाग गए। कमरे का ताला तोड़कर हजारों का माल चोरी

जासं, कानपुर : बर्रा जूही कला स्थित पार्क में बने कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने वहां से हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। जूही कला डब्ल्यू ब्लॉक निवासी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामेंद्र सिंह के मुताबिक घर के सामने स्थित पार्क में एक कमरा बना है। जहां पर पार्क के रखरखाव संबंधी सामान के साथ उनका पंखा, मोटर पंप समेत इलेक्ट्रिक ग्रास कटर रखा था। सुबह वे टहलने के लिए पार्क पहुंचे तो वहां ताला टूटा मिला। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। छेड़खानी कर रहे दो शोहदे गिरफ्तार

जासं, कानपुर: रेलबाजार पुलिस ने युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रेलबाजार थाने की महिला दारोगा सरिता यादव के अनुसार रविवार शाम वह इलाके में गश्त कर रही थी। तभी फेथफुलगंज में दो युवक सड़क से गुजर रही महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी कर रहे थे। आरोपितों ने अपना नाम खपरा मोहाल निवासी अंश कुमार और मो. शोएब बताया है।

chat bot
आपका साथी