PM Modi से चित्रकूट की राजकुमारी बोलीं- बरसात में अनाज-लत्ता भींग जात रहे सरकार...

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट के कर्वी ब्लाक के गांव खोह में रहने वाली राजकुमारी से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से बात की। प्रधानमंत्री ने उससे अबतक आवास के बगैर होने वाली परेशानियां भी पूछीं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:04 PM (IST)
PM Modi से चित्रकूट की राजकुमारी बोलीं- बरसात में अनाज-लत्ता भींग जात रहे सरकार...
प्रधानमंत्री से वार्ता करने वाली आवास लाभार्थी राजकुमारी।

चित्रकूट, जेएनएन। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की किस्त जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चित्रकूट की राजकुमारी से संवाद की जानकारी के बाद सुबह से ही पूरा प्रशासनिक अमला, नेता और मंत्री खोह गांव में मौजूद था। पंडाल में लगी स्क्रीन के सामने अफसर, नेता और मंत्रियों के अलावा ग्रामीणों के साथ आवास की लाभार्थी राजकुमारी भी मौजूद थी।

पीएम मोदी से बात करने को लेकर राजकुमारी और उसके पति कल्लू रैदान के अलावा परिवार में भी उत्साह नजर आ रहा था। आखिर राजकुमारी के इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और पीएम ने उससे बात करके अबतक आवास के बगैर होने वाली परेशानी पूछी और घर का सपना साकार होने पर शुभकामना भी दी। यहां राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल समेत प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री की राजकुमारी से बातचीत के अंश

पीएम - नमस्कार।

राजकुमारी - नमस्ते सरकार।

पीएम - अपना घर का सपना देखा था।

राजकुमारी : हां सरकार।

पीेएम - सपना पूरा हो रहा है, कच्चे मकान में क्या दिक्कतें आती थी।

राजकुमारी : बरसात में पानी चुअत रहा है, ओढ़ना, अनाज, लत्ता और हम भींग जात रहे हैं सरकार..।

पीएम - पक्का मकान बन जाने से मेहमान बहुत आएंगे मेहमान के लिए अच्छा- अच्छा खाना बनाना पड़ेगा।

राजकुमार : हां सरकार बनाएंगें।

पीएम - सहायता मिल रही है कितना पैसा मिलेगा।

राजकुमारी : सरकार एक लाख बीस हजार।

पीएम - पूरा मिलेगा पक्का विश्वास है।

राजकुमारी : नहीं, पूरा मिलेगा हां विश्वास है।

पीएम - आप के गांव पीने के पानी के क्या हाल है पानी की क्या व्यवस्था करते है।

राजकुमारी : बहुत समस्या है कमी है।

पीएम- चलिए आपको शुभकामना बहुत बहुत शुभकामना।

chat bot
आपका साथी