आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रवाना होने के बाद काफी देर तक प्रभावित रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट

कानपुर-लखनऊ रेल रूट के गंगापुल बायां किनारा स्टेशन से मगरवारा स्टेशन के मध्य सेमी हाई स्पीड ट्रैक और स्लीपर बिछाए जा रहे। कार्य लगभग 70 फीसद पूरा हो चुका है। जहां ट्रैक-स्लीपर बिछाए जा चुके हैं वहां गिट्टी पैकिंग का कार्य कराया जा रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 03:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 03:22 PM (IST)
आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रवाना होने के बाद काफी देर तक प्रभावित रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट
कार्य पूरा होने के बाद रेल रूट बहाल हो सकेगा।

उन्नाव, जेएनएन। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर डाउन लाइन में आने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बुधवार को आगरा फोर्ट-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन निकलने के बाद करीब ढाई घंटे के लिए बाधित हुआ। अपराह्न 3:30 बजे तक ब्लाक लेकर डाउन लाइन पर सहजनी रेलवे क्रॉसिंग से मगरवारा के बीच डब्ल्यूएसटी मशीन से गिट्टी पैकिंग व ट्रैक बललने का कार्य कराया गया। ट्रेन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

रेलपथ विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार के मुताबिक कानपुर-लखनऊ रेल रूट के गंगापुल बायां किनारा स्टेशन से मगरवारा स्टेशन के मध्य सेमी हाई स्पीड ट्रैक और स्लीपर बिछाए जा रहे। कार्य लगभग 70 फीसद पूरा हो चुका है। जहां ट्रैक-स्लीपर बिछाए जा चुके हैं, वहां गिट्टी पैकिंग का कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को अपराह्न एक बजे के बाद ब्लाक मिलने पर गिट्टी पैकिंग का कार्य मशीन से शुरू कराया गया। इसमें कानपुर से लखनऊ व उन्नाव होकर बालामऊ और रायबरेली की ओर आने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। डाउन में आने वाली ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन और गंगापुल बायां किनारा स्टेशन के मध्य रोकी गई। कार्य पूरा होने के बाद रेल रूट बहाल हो सकेगा। रेलवे के अनुसार रोकी गईं ट्रेन कॉशन देकर गंतव्य की ओर रवाना की जाएगी। यह कॉशन सहजनी रेलवे क्रॉसिंग से मगरवारा रेलवे स्टेशन के मध्य होगा। इसके बाद ट्रेनों की गति सामान्य रहेगी।

chat bot
आपका साथी