Kanpur News: कानपुर को जाम से मुक्त कराने के लिए जल्द बनेगा वेंडिंग जोन, एक दर्जन से ज्यादा स्थान चिह्नित

फूलबाग हैलट नरोना समेत कई जगह नो वेंडिंग जोन खोल गए थे इसके बाद भी लोग ठेला खड़े कर रहे हैं। इनको हटाने के साथ ही आसपास के ठेलों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा किया जाएगा। मोतीझील में पहला वेडिंग जोन बनाया जा रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 02:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 02:40 PM (IST)
Kanpur News: कानपुर को जाम से मुक्त कराने के लिए जल्द बनेगा वेंडिंग जोन, एक दर्जन से ज्यादा स्थान चिह्नित
कानपुर में जाम की समस्या की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। शहर को जाम से मुक्त कराने और ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम द्वारा वेेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। मोतीझील में 70 ठेले खड़े करने के लिए वेंडिंग जोन बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके बनने से मोतीझील में जाम समाप्त हो जाएगा। इसके तहत पहले निराला नगर और श्यामनगर में बने वेंडिंग जोन को ठीक किया जाएगा। इसके तहत एक दर्जन से ज्यादा स्थानों को चिह्नित करके वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है।

फूलबाग, हैलट, नरोना समेत कई जगह नो वेंडिंग जोन खोल गए थे इसके बाद भी लोग ठेला खड़े कर रहे हैं। इनको हटाने के साथ ही आसपास के ठेलों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा किया जाएगा। मोतीझील में पहला वेडिंग जोन बनाया जा रहा है। यहां पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े होने वाले ठेलों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा किया जाएगा। जिनको अावंटन किया जाएगा उसके अलावा किसी के ठेले नहीं खड़े किए जाएंगे। इसके अलावा फूलबाग, गोविंद नगर, साकेत नगर, सीटीआई, रामादेवी, जाजमऊ, श्यामनगर, लालबंगला, पीरोड, जरीब चौकी, रावतपुर, कल्याणपुर समेत कई जगह वेंडिंग जोन बनाए जाएगे। इसके लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी