Kanpur Big Issue: बारिश के बाद डबल पुलिया से पांडुनगर तक नहर पटरी की सड़क भरें फर्राटा, नहर पटरी को होना है फोरलेन

Kanpur Big Issue Traffic Jam पहले चरण में लोहारन भट्टा से विजय नगर कल्याणपुर मार्ग स्थित डबल पुलिया नहर पटरी तक व दूसरे चरण में डबल पुलिया से लोहारन भट्टा तक सड़क तक पांच-पांच मीटर चौड़ी सड़क बनाई जानी है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:37 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:37 PM (IST)
Kanpur Big Issue: बारिश के बाद डबल पुलिया से पांडुनगर तक नहर पटरी की सड़क भरें फर्राटा, नहर पटरी को होना है फोरलेन
कानपुर में जाम की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। डबल पुलिया से पांडुनगर तक नहर पटरी सड़क में बारिश के बाद वाहन सवार फर्राटा भर सकेंगे। इसके लिए ठेकेदार ने नहर पटरी में दोनों तरफ गिट्टी बिछा दी है। अब बारिश खत्म होते ही सड़क का काम शुरू होगा।

पहले चरण में लोहारन भट्टा से विजय नगर कल्याणपुर मार्ग स्थित डबल पुलिया नहर पटरी तक व दूसरे चरण में डबल पुलिया से लोहारन भट्टा तक सड़क तक पांच-पांच मीटर चौड़ी सड़क बनाई जानी है। ठेकेदार ने डबल पुलिया से विधायक सुरेंद्र मैथानी कार्यालय होते हुये पांडुनगर नहर पटरी के दोनों तरफ गिट्टी बिछा दी है। बारिश के दौरान जितनी गिट्टी जमीन में दबनी होगी, बैठ जाएगी। इसके बाद फिर तारकोल की लेयर बिछा दी जाएगा। यह काम बारिश के होगा, चूंकि यह बारिश में डामर सड़क पर चिपक नहीं पाता है। इस वजह से जल्द ही सड़क उखड़ जाती है। नहर के दोनों तरफ सड़क बनने से तिलक नगर, स्वरूप नगर, बजरिया, अशोक नगर सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोग जिन्हें पनकी की तरफ जाना होता है वे अभी या तो नरेंद्र मोहन सेतु होते हुए जाते हैं या फिर कोकाकोला क्रासिंग से मरियमपुर चौराहा होते हुए फजलगंज, विजय नगर तक पहुंचते हैं। बहुत बार जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी। वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता मुकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद सड़क बनाई जाएगी।

प्रोजेक्ट पर एक नजर लागत : 14.68 करोड़ लंबाई : दो किमी चौड़ाई : पांच मीटर -दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था काम दिसंबर 2021 में खत्म होना है काम

chat bot
आपका साथी