Coronavirus Kanpur News: कई जिलों के मरीज इलाज कराने आते हैं कानपुर, बेड बढ़ाने की कवायद में जुटे अफसर

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमित मामलों के बढ़ने से अब मरीजों को भर्ती करने में समस्याएं सामने आने लगी है। दस हजार से ऊपर सक्रिय केस पहुंचने से प्रशासन ने अस्पतालों में बेड बढ़ाने की ओर प्रयास शुरू कर दिए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:49 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:49 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: कई जिलों के मरीज इलाज कराने आते हैं कानपुर, बेड बढ़ाने की कवायद में जुटे अफसर
कानपुर में अस्तपालों में अब बेड बढ़ाने पर जोर।

कानपुर, जेएनएन। शहर में शनिवार को 1,977 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कानपुर में 10,651 सक्रिय केस हो चुके हैं। इसके साथ 938 की मौत भी हो चुकी है। 31 मार्च को शहर में रोज के केस की संख्या 98 थी। इस माह के शुरुआती 13 दिन में मरीजों की संख्या में 1,300 फीसद वृद्धि हुई है। इस समय कानपुर के नौ कोविड अस्पतालों में 1,327 बेड हैं। इनमें आइसोलेशन के 801, हाई डिपेंडेंसी यूनिट में 183 और आइसीयू में 343 बेड हैं। एक अप्रैल में बेड की जरूरत 161 थी, जो 14 अप्रैल तक 789 पहुंच चुकी है। ऐसे हालात देखते हुए मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर साफ किया है कि एल-3 बेड की हालत बहुत खराब है। जिले में सिर्फ हैलट में ही एल-3 बेड की सुविधा है, जहां 10 से 12 जिलों के मरीज आते हैं।

उन्होंने शासन को बताया है कि आइसीयू और हाई डिपेंडेंसी यूनिट के बेड बढ़ाने के लिए निजी अस्पतालों और मेडिकल कालेज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई है, लेकिन सीमित मानव संसाधन, आधारभूत संरचनाओं व उपकरणों के अभाव में एल-3 के बेड की संख्या बढ़ाने में कठिनाई हो रही है।

उन्होंने पत्र में टर्न की हेल्थ हास्पिटल प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया है, जिसके आधार पर कई प्रदेशों में काम हो रहा है। दिल्ली और नागपुर में भी बहुत कम समय में ये अस्पताल स्थापित किए गए हैं। कानपुर में इस पर काम करने वाली दिल्ली की कंपनी दीपाली डिजाइन एंड एक्जीबिट्स ने प्रजेंटेशन भी दिया है। इसमें 200, 400, 800 बेड की एल-3 का आगणन भी दिया है। मंडलायुक्त ने इस प्रोजेक्ट को साकेत नगर में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर शुरू करने करने की बात कही है।

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री महाना ने भी लिखा पत्र

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कानपुर के हालात बताए हैं। इसमें उन्होंने डीआरडीओ या किसी अन्य एजेंसी से 1,000 बेड के अस्पताल को स्थापित करने की मांग की है। कहा है कि मंडलायुक्त ने हास्पिटल बनाने के लिए जमीन चिह्नित भी कर ली है। इसलिए उस पर स्वीकृति देकर फौरन कार्रवाई की जाए।

आंकड़ों पर एक नजर

- 1977 नए कोरोना संक्रमित मिले शनिवार को शहर में

- 10, 651 सक्रिय केस हो चुके हैं कानपुर में।

- 938 मरीजों की अब तक हो चुकी है मौत

- 31 मार्च को शहर में रोज के केस की संख्या 98 थी।

- 09 कोविड अस्पतालों में 1,327 बेड हैं वर्तमान में

- 801 आइसोलेशन के, हाई डिपेंडेंसी यूनिट में 183 और आइसीयू में 343 बेड हैं।

- 01अप्रैल को बेड की जरूरत 161 थी, जो 14 अप्रैल तक 789 हो गई।

chat bot
आपका साथी