किसान पिता के संघर्ष को आयाम दे रहा है अंशू, प्रदेश स्तर पर जमा चुके हैं अपनी धाक Kanpur News

खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए ग्रीनपार्क में अंशू तैयारी कर रहे हैं।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:59 PM (IST)
किसान पिता के संघर्ष को आयाम दे रहा है अंशू, प्रदेश स्तर पर जमा चुके हैं अपनी धाक Kanpur News
किसान पिता के संघर्ष को आयाम दे रहा है अंशू, प्रदेश स्तर पर जमा चुके हैं अपनी धाक Kanpur News

कानपुर, [अंकुश शुक्ल]। किसान पिता के संघर्ष को पहचान दिलाने के लिए मंधना के अंशू शर्मा ने कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए शीर्ष जूनियर डिफेंडर में जगह बनाई। डिफेंडर अंशू प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर ग्रीनपार्क में प्रशिक्षण हासिल करने आते है। वर्तमान में लखनऊ में जनवरी में होने वाले साईं हॉस्टल व खेलो इंडिया गेम्स की तैयारियों में जुटें हुए है।

मंधना निवासी किसान सुरेश चंद्र शर्मा के 16 वर्षीय बेटे अंशू ने पिता की सीख पर माटी के खेल कबड्डी में पहचान बनाने की ठानी। एथलीट भाई अभय के साथ ग्रीनपार्क में आने पर कबड्डी कोच पूनम से मुलाकात हुई। अंशू ने कोच के मार्गदर्शन में बहुत कम समय में कबड्डी की बारीकियों को सीख प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी धाक जमाई। डिफेंडर की भूमिका में खेलने वाले अंशू ग्रीनपार्क की टीम को कई अहम मुकाबलों में अपने खेल के बदौलत जीत दिलाई।

अंशू भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर मंजीत छिल्लर को आदर्श मानने वाले अंशू प्रो कबड्डी में उनके वीडियो देखकर डिफेंस के टिप्स हासिल करते है। अंशू बतातें है कि कबड्डी खेल को चुनने के लिए गांव से जुड़ाव का अहम योगदान रहा। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी राष्ट्रीय गांव से ही जुड़े हुए है। वे भारतीय टीम से खेलकर मां सरला शर्मा के सपने को सच करना चाहता है।

अबतक की ये हैं उपलब्धियां

2017 में हमीरपुर में हुई सब जूनियर प्रदेशस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस का प्रदर्शन किया।  2018 में फैजाबाद में हुई राज्यस्तरीय कबड्डी में टीम को जीत दिलाई। अंशू ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता बेहठा, बुंदेलखंड, जालौन व प्रयागराज में हुई प्रतियोगिताओं में डिफेंस का जादू दिखाया। 2019 में सहारनपुर में हुई राज्यस्तरीय कबड्डी में डिफेंस के बदौलत शहर की टीम को कांस्य पदक दिलाया।
chat bot
आपका साथी