जरा सी बारिश ने फिर दिया नगर निगम को अल्टीमेटम

थोड़ी देर हुई बारिश ने फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। नगर निगम भले नाला सफाई का दावा कर रहा हो लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 05:29 PM (IST)
जरा सी बारिश ने फिर दिया नगर निगम को अल्टीमेटम
जरा सी बारिश ने फिर दिया नगर निगम को अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता, कानपुर: थोड़ी देर हुई बारिश ने फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। कहने को तो नगर निगम ने नालों की सफाई कर दी है, लेकिन ऐसा नहीं है। चोक गली पिट के कारण थोड़ी देर की बारिश कई इलाकों में पानी भर गया। साथ ही जगह-जगह फैली सिल्ट पानी के कारण सड़क पर फैल गई । अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज बारिश में शहर का क्या हाल होगा?

साढ़े आठ सौ नालों में से अभी तक सिर्फ 70 फीसद ही साफ हो पाए हैं । अफसर सौ फीसद नाले साफ होने का दावा कर रहे हैं। शारदा नगर से नमक फैक्ट्री चौराहा तक गुजर रहे नाले को डंप हाउस बना दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण में निकला मलबा नाले में डाल दिया है। अभी तक इसकी सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है।

चोक गली पिट व बंद नालियों के चलते बारिश में अशोक नगर, आर्य नगर, गुमटी नंबर पांच, कौशलपुरी, श्याम नगर, साकेत नगर, जीटी रोड, रामबाग समेत कई जगह पानी भर गया। यह हाल तब है जब थोड़ी देर बारिश हुई है। सर्वोदय नगर, टेफ्को नाला परमट, बर्रा दो, श्यामनगर समेत कई जगह नालों से निकाली गई सिल्ट उठाए न जाने के कारण सड़क पर फैल गई। इसमें फंसकर वाहन चालक फिसलकर गिर गए और चुटहिल हो गए।

कीचड़ में बदली सड़क

वीआइपी रोड, आर्यनगर, पुराना सीसामऊ, 80 फीट रोड, जाजमऊ समेत कई जगह खोदी सड़कें कीचड़ में बदल गई। इससे लोगों को वहां से गुजरने में परेशानी हो रही है। वहीं तमाम लोग गिरकर फिसलकर गिर भी रहे हैं।

chat bot
आपका साथी