ग्रीनपार्क में जूनियर नेशनल बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप, यूट्यूब चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

पहले भी फरवरी 2020 में ग्रीनपार्क में राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हो चुका है। अब 31 मार्च से जूनियर अंडर-19 बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें 25 से ज्यादा टीमें खेलने आ रही हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 12:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 12:52 PM (IST)
ग्रीनपार्क में जूनियर नेशनल बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप, यूट्यूब चैनल पर होगा लाइव प्रसारण
कानपुर हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा ।

कानपुर, जेएनएन। इस बार 43वीं जूनियर नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता ग्रीनपार्क में होगी। 31 मार्च से इसका आगाज होगा। यह प्रतियोगिता चार अप्रैल तक चलेगी। इसमें देशभर की 25 से ज्यादा टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पहले यह प्रतियोगिता तेलंगाना में होने थी, जो कोविड प्रोटोकॉल के कारण अब कानपुर में कराई जाएगी।

ग्रीनपार्क में हुई पत्रकार वार्ता में भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि ग्रीनपार्क में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ, कानपुर हैंडबॉल संघ, खेल प्रोत्साहन समिति और जिला ओलंपिक एसोसिएशन के संयोजन में अंडर-19 बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी। 25 टीमों को आठ पूलों में बांटकर मुकाबले कराए जाएंगे।

नॉकआउट आधार पर होने वाली प्रतियोगिता में देशभर की जूनियर बालिका वर्ग की खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रतियोगिता होगी। हर टीम अपने खिलाडिय़ों की कोविड जांच रिपोर्ट के साथ शामिल होगी। दर्शकों की गैर हाजिरी में प्रतियोगिता होगी। यूट्यूब चैनल पर मुकाबलों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कानपुर ओलंपिक संघ के प्रमुख रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि सभी टीमों को ग्रीनपार्क परिसर में रोका जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ग्रीनपार्क में पिछले वर्ष फरवरी 2020 में 48 वीं राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इसमें विभिन्न राज्यों की 32 टीमों के साथ रेलवे व सर्विसेज की टीमों ने हिस्सा लिया था।

हैंडबॉल में शहर के नाम दर्ज हैं कई आयाम

हैंडबॉल खेल के जरिए ही शहर का नाम जकार्ता तक रोशन हो चुका है। भारतीय हैंडबॉल टीम की कप्तान व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति शुक्ला इस खेल में जाना माना नाम हैं। शहर की लगभग एक दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में धमक दिखा रही हैं।

chat bot
आपका साथी