JEECUP Result 2020: ग्रुप-डी में कानपुर के आदर्श शर्मा टॉपर, देखें ग्रुपवार टॉपर्स की लिस्ट

12 और 15 सितंबर को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 344451 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया थाए जिसमें करीब 234858 यानी 68.8 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब शासन के निर्देश पर प्रवेश के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:17 PM (IST)
JEECUP Result 2020: ग्रुप-डी में कानपुर के आदर्श शर्मा टॉपर, देखें ग्रुपवार टॉपर्स की लिस्ट
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 परिणाम। प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसी) द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं। इसमें ग्रुप-डी पाठ्यक्रम में कानपुर के आदर्श शर्मा टॉपर हैं। उन्होंने 400 पूर्णांक में 258 अंक प्राप्त किए है, इसमें मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस और लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस पाठ्यक्रम शामिल है।

शनिवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने प्रेस वार्ता कर रिजल्ट की जानकारी दी। पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा 12 और 15 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 12 को लिखित और 15 सितंबर को कंप्यूटर आधारित परीक्षा 75 जनपदों में निर्धारित 927 परीक्षा केंद्रों में हुई थी। प्रवेश परीक्षा के लिए 344451 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें करीब 234858 यानी 68.8 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 223556 ही अर्ह पाए गए हैं।

अब प्रवेश के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। वहीं ग्रुप ए में वाराणसी के पंकज कुमार पटेल, ग्रुप बी में वाराणसी के अंकित श्रीवास्तव, ग्रुप सी में लखनऊ के विमलेश कुमार पाल, ग्रुप ई में लखनऊ के वीरेंद्र कुमार यादव, ग्रुप एफ में सहारनपुर के राहुल सैनी, ग्रुप जी में लखनऊ के अजय सिंह तोमर, ग्रुप एच में मेरठ के अनुज चौधरी और ग्रुप आई में आगरा के शिवकुमार टॉपर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी