जालौन यौन शोषण केस: रिटायर्ड कानूनगो की दरिंदगी का शिकार हुए नाबालिगों का कराया जाएगा कलमबंद बयान

पीडि़तों का कराया गया मेडिकल। दो दिन में सबमिट होगी रिपोर्ट। स्वजनों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ। रिवाल्वर के संबंध में नहीं मिली जानकारी। रिवाल्वर कहां है इसकी छानबीन पुलिस कर रही है। इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक इमरान खान कहना है कि जांच जारी है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:25 PM (IST)
जालौन यौन शोषण केस: रिटायर्ड कानूनगो की दरिंदगी का शिकार हुए नाबालिगों का कराया जाएगा कलमबंद बयान
जेल में बंद रिटायर्ड कानूनगो रामबिहारी राठौर।

उरई, जेएनएन। कोंच में नाबालिगों के यौन शोषण के आरोपित सेवा निवृत्त कानूनगो रामबिहारी राठौर को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस का पूरा जोर उसके विरुद्ध कोर्ट में मुकदमे के ट्रायल में मजबूत पैरवी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने पर है, जिससे यह प्रकरण नजीर बन सके और लोग इस तरह के कृत्य करने की हिमाकत न सकें। इसी कवायद के तहत कुकर्म का शिकार नाबालिगों के 164 के तहत बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। सोमवार या फिर मंगलवार को पुलिस पीडि़तों को बयान के लिए पेश कर सकती है। प्रभारी निरीक्षक इमरान खान क कहना है कि जल्द विवेचना पूरी कर ली जाएगी, जिससे आरोपित को अपने अपराध की सजा दिलाई जा सके। 

आरोपित की रिवाल्वर बरामद नहीं कर पाई पुलिस 

सेवा निवृत्त कानूनगो राम बिहारी राठौर के विरुद्ध कुकर्म व पॉक्सो एक्ट के दो मुकदमे दर्ज किए गए। 13 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उसके पास एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी थी। रिवाल्वर के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई पुलिस ने कर दी है। लेकिन जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो रिवाल्वर उसके घर में नही मिली हैं। रिवाल्वर कहां है इसकी छानबीन पुलिस कर रही है। इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक इमरान खान कहना है कि जांच जारी है, जल्द रिवाल्वर बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी