प्रयागराज-ऊधमपुर और गुवाहाटी-बाडमेर के लिए स्पेशल ट्रेनें, जानिए- क्या है ट्रेनों का शेड्यूल

कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है। रेलवे ऐसा इसलिए भी कर रहा है ताकि कोच में भीड़ न हो और कोविड नियमों का पालन बना रहे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:55 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:55 AM (IST)
प्रयागराज-ऊधमपुर और गुवाहाटी-बाडमेर के लिए स्पेशल ट्रेनें, जानिए- क्या है ट्रेनों का शेड्यूल
यात्री सुविधा के लिए रेलवे का फैसला।

कानपुर, जेएनएन। प्रयागराज से ऊधमपुर वाया कानपुर होकर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन 28 जून से पांच जुलाई तक चलाई जाएगी। इसमें नौ सामान्य, आठ स्लीपर और दो एसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन फतेहपुर, टूंडला, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट और जम्मू में ठहराव लेगी।

कुछ यू रहेंगा ट्रेनों का शेड्यूल

-ट्रेन संख्या 04141 प्रयागराज से 28 जून दिन सोमवार की दोपहर 3:50 बजे चलकर शाम 6:12 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दूसरे दिन दोहपर 12:45 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 04142 ऊधमपुर से 29 जून दिन मंगलवार की दोपहर 3:40 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 10:30 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 1:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

गुवाहाटी-बाडमेर के लिए चलेंगी दो जोड़ी ट्रेनें

गुवाहाटी से बाडमेर के लिए दो जोड़ी ट्रेनों को चलाने की अनुमति रेलवे ने दी है। 26 जुलाई से इनकी शुरुआत होगी, जो अग्रिम आदेश तक चलती रहेगी। इसमें एक जोड़ी ट्रेन बाड़मेर तो दूसरी बाडमेर जंक्शन तक जाएगी।

-ट्रेन संख्या 05634 गुवाहाटी से 26 जून दिन शनिवार को सुबह 10:45 बजे चलकर कामाख्या, बरपेटा रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, नवगछिया, पटना और प्रयागराज होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां से टूंडला, आगरा फोर्ट, जयपुर, नागौर होते हुए सुबह 5:50 बजे बाडमेर जंक्शन पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 05633 बाडमेर जंक्शन से 30 जून दिन बुधवार की सुबह 1:45 बजे चलकर निर्धारित मार्ग से होते हुए शाम 6:45 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और दूसरी रात 12:35 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 05632 गुवाहाटी से एक जुलाई दिन गुरुवार को सुबह 10:45 बजे चलकर निर्धारित रूट से होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और सुबह 8:25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 05631 बाडमेर से चार जुलाई दिन रविवार को बाड़मेर से रात 11:35 बजे चलकर निर्धारित मार्ग से होते हुए शाम 6:45 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और दूसरी रात 12:35 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी