दस दुकानदार और लॉकडाउन उल्लंघन में 134 का चालान

नयागंज किराना मार्केट और कलेक्टर गंज थोक गल्ला मंडी में दूसरी दिन भी भीड दुकान केबाहर जमा रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 02:06 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 02:06 AM (IST)
दस दुकानदार और लॉकडाउन उल्लंघन में 134 का चालान
दस दुकानदार और लॉकडाउन उल्लंघन में 134 का चालान

जेएनएन, कानपुर: नयागंज किराना मार्केट और कलेक्टर गंज थोक गल्ला मंडी में दूसरी दिन भी भीड़ उमड़ी। पुलिस की सख्ती के बावजूद ग्राहकों की भीड़ दुकानों के बाहर जमा रही। ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 134 लोगों का चालान किया। जबकि तय से अधिक समय तक दुकान खोलने पर शनिवार को दस दुकानदारों का भी चालान किया गया। मोहल्लों में खुलने वाली किराना की दुकानों में खाद्य सामग्री की कमी होने को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने शुक्रवार से नयागंज किराना मार्केट और कलेक्टरगंज थोक गल्लामंडी को सुबह सात बजे से 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी थी। 30 भट्ठा मजदूरों को रेलवे ने भेजा बिहार, कानपुर : सेंट्रल स्टेशन पर भट्ठा मजदूरों को रेलवे अधिकारियों ने पहले खाना दिया उसके बाद उनका टिकट कराकर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से घर भेजा। सभी मजदूर बिहार के गया के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे। उपमुख्य प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय को शुक्रवार की रात सूचना मिली कि कुछ भट्टा मजदूर दिल्ली से पैदल कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर आ रहे हैं। सभी को गया तक जाना है। उनके पास खाने पीने का कोई सामान नहीं है और न ही टिकट खरीदने के पैसे। जिसके बाद उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को भट्टा मजदूरों के लिए भोजन और टिकट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार की रात ही भट्ठा मजदूरों को सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड स्थित सर्कुलेटिग एरिया में ठहरने की अनुमति दी गई इसके साथ ही शनिवार की दोपहर जीआरपी थाने के पास कोविड प्रोटोकॉल के तहत दूर दूर बिठाया गया और भोजन पानी व बच्चों के लिए दूध और बिस्कुट का इंतजाम किया गया। डिप्टी सीटीएम ने बताया कि भट्ठा मजदूरों के लिए करीब पांच हजार रुपये के टिकट खरीदकर तीस सीट ली गईं थीं। मजदूरों के खाने पीने और टिकट की व्यवस्था करने में टिकट चेकिग स्टाफ और अन्य रेलवे कर्मचारियों ने सहयोग दिया है। कीमतों पर रोक लगाने को सोमवार से खुलेगी नौबस्ता गल्ला मंडी, कानपुर : फुटकर बाजार में गल्ला, दाल, तेल आदि की बढ़ रहीं कीमतों को देखते हुए मंडी सचिव ने शनिवार को नौबस्ता गल्ला मंडी के कारोबारियों से आग्रह किया कि सोमवार से वे अपनी दुकानें खोल लें, ताकि सामान की कमी न हो और कीमतों पर नियंत्रण रहे। मंडी सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी। शहर और मंडी के अंदर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए करीब ढाई सप्ताह पहले आढ़तियों व कारोबारियों ने सामूहिक रूप से मंडी बंद रखने का निर्णय लिया था। इसके बाद से मंडी में कारोबार बंद था। फिलहाल नौ मई तक बंदी की घोषणा की गई थी। कारोबारियों ने नौ मई के हालात देखने के बाद आढ़त खोलने की घोषणा की थी। इधर सामान की कमी होने की वजह से कीमतें बढ़ने लगी हैं। इसे देखते हुए शनिवार को मंडी सचिव सुभाष सिंह ने कानपुर गल्ला आढ़तिया संघ के प्रधान सचिव ज्ञानेश मिश्रा को फोन कर सोमवार सुबह से दुकानें खुलवाने के लिए कहा। आढ़तियों ने इसके बाद बैठक कर आढ़त खोलने का निर्णय लिया गया. हालांकि सभी से मास्क जरूर पहनने के लिए कहा गया. बैठक में अजय बाजपेई, सत्यप्रकाश गुप्ता, गोपाल शुक्ला, रजत गुप्ता, मनोज द्विवेदी, अजित गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, आनंद मिश्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी