महिला के फरार होने पर तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच

महिला थाने से ड्रग्स तस्करी की आरोपित महिला के फरार होने का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 02:10 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 02:10 AM (IST)
महिला के फरार होने पर तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच
महिला के फरार होने पर तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच

जासं, कानपुर : महिला थाने से ड्रग्स तस्करी की आरोपित महिला के फरार होने के मामले में एसीपी कोतवाली ने नाइट अफसर दारोगा व दो सिपाहियों के खिलाफ जांच की संस्तुति की है। सप्ताह भर में जांच पूरी कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसके बाद कार्रवाई होगी। वहीं फरार महिला को दोबारा पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच के साथ साउथ जोन की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार रात ड्रग्स तस्करी और बिक्री के आरोप में एक महिला खुशबू को पकड़कर थाने में बैठाया था। शुक्रवार तड़के वह महिला कार्यालय से निकलकर फरार हो गई। सूत्रों के मुताबिक उस वक्त कार्यालय की सिपाही व पहरे पर तैनात सिपाही सो रहीं थीं। नाइट अफसर दारोगा भी नहीं थीं। सुबह महिला के फरार होने की जानकारी पर थाना प्रभारी स्नेहलता पहुंचीं और इसके बाद अधिकारी आए। एसीपी कोतवाली बृजनारायण सिंह ने पूछताछ के बाद थाने की नाइट अफसर दारोगा और दो महिला सिपाहियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच की संस्तुति की है। फरार महिला की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गईं हैं। अधिकारियों ने बताया कि महिला के कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। लूट की सूचना पर तीन मिनट में पहुंची पुलिस, कानपुर : नवाबगंज थानाक्षेत्र के आजाद नगर में अनुप्रिया लॉज के सामने एक व्यापारी से 1.20 लाख रुपये लूट की सूचना से शनिवार देर शाम पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस रिस्पांस व्हीकल के जवानों, थाना प्रभारी और एसीपी के बाद डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे। तब पता लगा कि सूचना यूपी 112 की तरफ से रिस्पांस टाइम चेक करने के लिए यह टेस्ट सूचना प्रसारित की गई थी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि यूपी 112 के प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह की ओर से टेस्ट सूचना प्रसारित की गई थी। हालांकि पुलिस तीन मिनट में ही पहुंच गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने परमियापुरवा में गरीब असहायों को भोजन का वितरण कराया।

chat bot
आपका साथी