इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की उपचार के दौरान मौत, हंगामा

जेएनएन कानपुर साकेत नगर स्थित एक नर्सिंगहोम में शनिवार देर रात उपचार के दौरान एक इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की मौत।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:56 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:56 AM (IST)
इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की उपचार के दौरान मौत, हंगामा
इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की उपचार के दौरान मौत, हंगामा

जेएनएन, कानपुर : साकेत नगर स्थित एक नर्सिंगहोम में शनिवार देर रात उपचार के दौरान एक इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की मौत हो गई। स्वजन ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हमीरपुर मौदहा निवासी 36 वर्षीय दयावंत शर्मा नोएडा के एक इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर थे। उनके भाई छविराम के मुताबिक चार दिन पहले भांजे के तिलक की तैयारियों के चलते भाई छुट्टी लेकर घाटमपुर आए थे। जहां शुक्रवार को पेट में दर्द की शिकायत पर उन्हें साकेत नगर के नर्सिंगहोम लाया गया। जहां जांच के बाद शनिवार को डॉक्टर ने आंत का ऑपरेशन किया था। स्वजन का आरोप है कि उन लोगों को दयावंत से मिलने भी नहीं दिया गया। पूछने पर डॉक्टरों ने बताया कि अभी आइसीयू में हैं। आरोप है कि रात साढ़े तीन बजे वह शोर मचाते हुए तीसरी मंजिल से नीचे आ गया। बार-बार यही कह रहे थे कि पुलिस को बुलाओ डॉक्टर मार देंगे। उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर स्वजन ने कई बार कर्मचारियों से दर्द का इंजेक्शन और ऑक्सीजन लगाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। कुछ देर में ही भाई ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी किदवई नगर राजीव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दर्जन भर आरोपितों के खिलाफ पुख्ता सुबूत, जल्द लगेगी मुहर, कानपुर : सिख विरोधी दंगों के दौरान नौबस्ता थानाक्षेत्र के किदवई नगर के. ब्लॉक में दो सिखों की हत्या के मामले में एसआइटी ने दर्जन भर आरोपितों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटा लिए हैं। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व शासन को जल्द भेजी जाएगी। इसके बाद इन आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने व गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। दंगे के दौरान किदवई नगर के.ब्लॉक स्थित गुरुद्वारे में रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह के भाई सार्दुल सिंह व एक सेवादार गुरदयाल सिंह की हत्या कर दी गई थी। दंगाइयों ने लूटपाट के बाद घर में आग भी लगा दी थी। गुरुद्वारे में आंगन व कमरे की फर्श पर मृतकों के खून के निशान कुछ माह पूर्व एसआइटी ने फॉरेंसिक जांच कराकर ढूंढे थे। इसके बाद एसआइटी ने जालंधर (पंजाब) जाकर पुरुषोत्तम सिंह, उनके भाई और दिल्ली निवासी बहन के भी बयान दर्ज किए थे। इसके साथ ही कुछ चश्मदीद भी एसआइटी को मिले है। सभी से मिले शपथपत्रों के आधार पर टीम को करीब एक दर्जन आरोपितों के खिलाफ सुबूत मिल गए हैं। इसमें से कई आरोपित घटनास्थल के आसपास के ही रहने वाले हैं। एसआइटी के एसपी बालेंदु भूषण ने बताया कि किदवई नगर में हुई घटना के बाबत विवेचना पूरी करा ली गई है। आरोपितों के नाम, पतों का सत्यापन भी करा लिया गया है। जल्द ही रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। पिपरगवां के एक बूथ पर 21 को होगा पुनर्मतदान, कानपुर : बिधनू ब्लाक के पिपरगवां गांव के एक बूथ पर 21 अप्रैल को पुनर्मतदान होगा। आयोग ने इस बूथ पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। 20 मई को बिधनू से पोलिग पार्टियां संबंधित बूथ पर पहुंचेगीं , जिसके बाद सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, एसडीएम की मौजूदगी में वोट पडे़ंगे। 15 अप्रैल को मतदान के दौरान दोपहर में प्रधान पद के एक उम्मीवार के समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी पर मुहर लगा मतपत्र देने का आरोप लगाते हुए उसे पीट दिया था। साथ ही मतपेटिका में पानी भी डाल दिया था। इसके बाद यहां चुनाव को रद कर दिया गया। डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि मतदान की तैयारी पूरी है। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने महिला पर लगाया लाखों की चोरी का आरोप, कानपुर : गृहमंत्रालय से सेवानिवृत्त 65 वर्षीय कर्मचारी के साथ पत्नी की तरह रही महिला लाखों रुपये के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। तहरीर के मुताबिक बजरिया रामबाग निवासी मनमोहन शुक्ला गृह मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले साल 2009 में उन्होंने पत्नी मीना से संबंध विच्छेद कर लिया था। वर्ष 2015 में मनमोहन की मुलाकात किदवईनगर के के.ब्लॉक निवासी नीलम शुक्ला से हुई। नीलम ने खुद को अविवाहित बताते हुए सहारा मांगा तो उन्होंने उसे घरेलू कार्यो के लिए बुला लिया। वह साथ रहने लगे, इस दौरान दोनों को एक बेटा भी हुआ। आरोप है कि बेटा होने के बाद से नीलम का व्यवहार बदल गया। पिछले साल 14 सितंबर को नीलम घर से 20 तोले सोने के जेवर, दो किलो चांदी और 48 हजार रुपये लेकर मायके चली गई। मनमोहन ने किदवईनगर जाकर जेवर, नकदी वापस मांगा तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। तभी पता लगा कि नीलम की 2004 में विवेक चतुर्वेदी नामक व्यक्ति से शादी हुई थी। परेशान होकर मनमोहन ने कोर्ट के आदेश पर नीलम व उसके दोनों भाइयों सुशील शुक्ला व अनंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी