केरल के राज्यपाल ने कहा, असमानता से पैदा होती है महिला अपराध की सोच Kanpur News

वह चमनगंज में अपने रिश्तेदार राशिद इल्मी के यहां पहुंचे थे।

By Edited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:59 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 09:41 AM (IST)
केरल के राज्यपाल ने कहा, असमानता से पैदा होती है महिला अपराध की सोच Kanpur News
केरल के राज्यपाल ने कहा, असमानता से पैदा होती है महिला अपराध की सोच Kanpur News

कानपुर,जेएनएन। असमानता से महिला अपराध की सोच जन्म लेती है और इसी से जघन्य अपराध होते हैं। इस सोच को जड़ खत्म करने की जरूरत है। ये बातें शुक्रवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकारों से वार्ता में कहीं। वह चमनगंज में अपने रिश्तेदार राशिद इल्मी के यहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह यहां अपनी बीमार मां (सास) को देखने आए हैं। हैदराबाद में महिला चिकित्सक को जलाकर मारने वाले आरोपितों के एनकाउंटर पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार किया। कहा कि महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना शर्मनाक थी। बोले, जिस देश में देवी की पूजा होती है, वहां महिला के साथ ऐसी घटना जघन्य अपराध है। गंगा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो इसकी चिंता करके ही आ रहे होंगे। एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि देश में कानून का राज है। पहले भी ऐसा हुआ है कि लोगों के मन में खौफ पैदा करके राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति की गई, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। सबसे प्रदूषित शहरों में कानपुर के शुमार होने के सवाल पर राज्यपाल बोले, इस पर गंभीरता से चिंतन मनन के साथ योजना बनाने की जरूरत है। हम और हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे, इसके लिए प्रदूषण के लिए ठोस नीति बनाने की जरूरत है। केरल की खूबसूरती बयां करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ हर क्षेत्र में राज्य आगे है। वहां कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत हो चुकी है। वृद्धाश्रम और अनाथालय में साफ सफाई के साथ सब इंतजाम हैं। पंचायत इन्हें चलाती है और सरकार पैसा देती है। लोग केरल आएं और वहां की नकल करने की कोशिश करें। नकल से ही अन्य प्रदेशों की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी। बोले, कानपुर से बेहद लगाव है। कोचीन स्थित नेवी बेस पर हुए सम्मान का जिक्र किया एक महिला नेवी अफसर ने उन्हें बताया कि वह कानपुर से है तो बेहद खुशी हुई। उस अफसर के सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी