औरैया में सिग्नल फेल होने से थमे ट्रेनों के पहिए, बीस मिनट तक प्रभावित रहा रेल यातायात

नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर औरैया में कंचौसी स्टेशन के पास अचानक सिग्नल फेल हो गया इससे ट्रेनों का संचालन लड़खड़ा गया। करीब बीस मिनट तक ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं और अप लाइन पर संचालन प्रभावित हो गया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 10:46 AM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 10:46 AM (IST)
औरैया में सिग्नल फेल होने से थमे ट्रेनों के पहिए, बीस मिनट तक प्रभावित रहा रेल यातायात
नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी स्टेशन के पास रुकी ट्रेनें।

औरैया, जेएनएन। नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी स्टेशन से कुछ दूर सिग्नल में तकनीकी खराबी आने से ट्रेनों का संचालन लड़खड़ा गया। मालगाड़ी समेत कुछ एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गईं। जिस वजह से यात्री परेशान नजर आए। करीब 20 मिनट तक यह दुश्वारी रही।

कंचौसी रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर पूर्वी की ओर बलरामपुर गांव के पास शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे अप लाइन पर आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली में दिक्कत आ गई। जिस कारण कानपुर से इटावा, टूंडला, आगरा, अलीगढ़, दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। स्टेशन कर्मचारियों के अनुसार 15 मिनट तक दिल्ली-हावड़ा रूट की अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। सिग्नल एंड टेलीकाम (एसएनटी) अनुभाग को स्टेशन मास्टर ने सूचना दी। इसके बाद पहुंचे इंजीनियर ने सिग्नल की दिक्कत दूर कर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। यात्री ट्रेन सहित मालगाड़ियों पर घटना का असर देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी