Train Accident: स्टेशनों पर भटके रहे यात्रियों ने कैंसिल कराए 2119 टिकट, हेल्पलाइन नंबर जारी

कानपुर देहात में अंबियापुर और रूरा स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर ट्रेन यातायात लड़खड़ा गया है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री भटक रहे हैं और जानकारी पर टिकट कैंसिल करा रहे हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:09 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:09 AM (IST)
Train Accident: स्टेशनों पर भटके रहे यात्रियों ने कैंसिल कराए 2119 टिकट, हेल्पलाइन नंबर जारी
मालगाड़ी हादसे के बाद लड़खड़ाया ट्रेन संचालन।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर देहात के अंबियापुर में मालगाड़ी डिरेल होने से दिल्ली हावड़ा रूट की अप व डाउन लाइन पर सौ से भी ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे के बाद दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को कानपुर, पनकी, गोविंदपुरी समेत कई स्टेशनों पर रोका गया तो कानपुर देहात से दिल्ली की ओर झींझक, कंचौसी, औरैया और इटावा स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया गया। ट्रेन संचालन बंद से ट्रेनों में सवार यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल है तो स्टेशनों पर यात्री भटकने को मजबूर हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 2119 टिकट कैंसिल कराए गए हैं।

हादसे के बाद रेलवे ने यात्री सुविधा को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। दुर्घटना की जानकारी के बाद ट्रेन सवार कुछ यात्रियों ने बीच में ही ट्रेन का सफर छोड़ दिया है और सड़क मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। रेल यातायात प्रभावित होने से फंसी ट्रेनों में सवार ज्यादातर वो यात्री परिवार हैं, जो दहशरा की छुट्टी पर घर लौट रहे हैं। रेलवे की हेल्पलाइन नंबर से ट्रेन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है, इसमें कैंसिल ट्रेन और रूट डायवर्ट की जानकारी भी दी जा रही है।

ये हैं हेल्पालाइन नंबर

प्रयागराज रेलवे स्टेशन- 0532-2224826, 0532-2224827

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन - 0512-2323015, 0512-2323018

खुर्जा जंक्शन स्टेशन - 05738-253084, 05738-253085

फतेहपुर रेलवे स्टेशन -05180-222025, 05180-222026, 05180-222036

फफूंद रेलवे स्टेशन - 8808031811 (मोबाइल)

मिर्जापुर स्टेशन - 05442-220095, 05442-220096, 05442-220097

इटावा रेलवे स्टेशन - 8279796658 (मोबाइल)

अंबियापुर व रूरा के बीच मालगाड़ी ट्रेन होने के बाद हादसे में जिसके चलते कई ट्रेनें निरस्त हो गई या फिर उनके मार्ग बदल गए। अपनी ट्रेनों की जानकारी के लिए यात्री भटकते रहे, सुबह तक ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल सकी। डिप्टी एसएस ऑफिस और कंट्रोल रूम में भीड़ लगी रही। अधिकतर यात्रियों को ट्रेन की लोकेशन सही ना मिलने के कारण यात्रा कैंसिल करनी पड़े और कुछ लोगों ने सड़क मार्ग से यात्रा सुनिश्चित की। चंद घंटों में ही दो हजार से ऊपर टिकट कैंसिल हो गई। दूसरे मार्ग से जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में लोग खड़े रहे यह रेलवे ने शताब्दी वंदे भारत जैसी ट्रेनों को या दूसरे रूट से लाई जा रही है वही जहां टूंडला इंटरसिटी, कानपुर फर्रुखाबाद, झांसी बांदा, मानिकपुर झांसी , आनंद विहार जोगबनी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। जिससे सबसे ज्यादा दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उनके पास स्टेशन में इन रूटों की ओर जाने वाला कोई विकल्प नहीं था। जिस कारण हंगामे की स्थिति रही।

उधर, औरैया में डाउन में आ रही ट्रेनें कंचौसी, फफूंद, अछल्दा सहित इटावा में रोकी गईं। अप में आने वाली ट्रेन कानपुर छोर पर ही रोक दी गईं। रेल यातायात को बहाल करने की कवायद में रेलवे के अधिकारी जुटे रहे। अछल्दा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर डाउन लाइन पर कामाख्या एक्सप्रेस, कंचौसी में फरक्का एक्सप्रेस सहित आगरा फोर्ट लखनऊ इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं। फफूंद-कानपुर मेमू एक्सप्रेस रद कर दी गई। रेल रूट बाधित होने व यात्री ट्रेन रुकने से रेलवे में खलबली रही। रेलवे रेल रूट को बहाल करने में जुटा था। अछल्दा रेलवे स्टेशन मास्टर आस्तिक कुमार ने बताया कि आगरा, टूंडला से आने वाली सभी ट्रेन बाधित हैं। इंक्वायरी रूम पर पहुंचे यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी के बारे में बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी