Indian Railways: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस समेत चार जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, बदले रूट से चलेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने यात्री की सुविधाओं को देखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं जो 14 दिसंबर से विशेष ट्रेन बनकर संचालित होंगी। वहीं रामपुर स्टेशन में इंटरलाकिंग काम के कारण पांच जोड़ी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:57 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:57 AM (IST)
Indian Railways: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस समेत चार जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, बदले रूट से चलेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने यात्री सुविधाओं के क्रम में निर्णय लिया है।

कानपुर, जेएनएन। रेलवे ने अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। यह ट्रेनें एक अक्टूबर से 14 दिसंबर तक विशेष बनकर चलेंगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 02987-02988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस को एक अक्टूबर तक चलाया जाना था। वहीं, ट्रेन संख्या 02583-02584 हटिया- आनंद विहार एक्सप्रेस के फेरे 30 सितंबर तक तय थे। ट्रेन संख्या 02585-02586 आनंद विहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस के फेरे 28 सितंबर तक तय किए गए थे।

दो जनवरी तक चलेगी इस्लामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

कानपुर : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 02871-02872 इस्लामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस के फेरे 30 सितंबर तक तय थे, जिन्हें दो जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पूर्णतया आरक्षित है। इसमें सफर करने वाले यात्री विस्तार की तिथियों में बुधवार से प्रत्येक श्रेणी में आरक्षण करा सकेंगे।

बदले रूट में कानपुर होकर जाएंगी पांच जोड़ी ट्रेनें

रामपुर स्टेशन में इंटरलाकिंग कार्य के चलते इस रूट से होकर जाने वाली ट्रेनों को कानपुर होकर गुजारा जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि दो दिनों के लिए यह रूट प्रभावित रहेगा। 22 और 23 सितंबर को यहां से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल होकर गुजारा जाएगा।

-ट्रेन संख्या 03257 दानापुर- आनंद विहार टर्मिनल 22 और 23 सितंबर को वाया लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होकर आनंद विहार जाएगी।

-ट्रेन संख्या 03258 आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर 22 और 23 सितंबर को वाया गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ के रास्ते होकर दानापुर जाएगी।

-ट्रेन संख्या 02219 गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनल 22 सितंबर को वाया लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होकर आनंद विहार जाएगी।

-ट्रेन संख्या 02220 आनंद विहार टर्मिनल- गाजीपुर सिटी 23 सितंबर को वाया गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ के रास्ते होकर गाजीपुर सिटी जाएगी।

-ट्रेन संख्या 02217 वाराणसी- नई दिल्ली 23 सितंबर को वाया लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होकर नई दिल्ली जाएगी

-ट्रेन संख्या 02218 नई दिल्ली -वाराणसी 22 सितंबर को वाया गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ के रास्ते वाराणसी जाएगी

-ट्रेन संख्या 04200 बलरामपुर -ग्वालियर 23 सितंबर को लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद के रास्ते ग्वालियर जाएगी।

-ट्रेन संख्या 04199 ग्वालियर -बलरामपुर 22 सितंबर को गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ के रास्ते बलरामपुर जाएगी।

-ट्रेन संख्या 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- कामाख्या 22 सितंबर को सहारनपुर, मेरठ सिटी, खुर्जा, कानपुर सेंट्रल होकर आगे जाएगी।

chat bot
आपका साथी