औरैया मेें हाईटेंशन लाइन पर गिरी बिजली, इंसुलेंटर फटने से फफूंद स्टेशन का काम प्रभावित

फफूंद रेलवे स्टेशन परिसर में बने उपकेंद्र से जुड़ी हाईटेंशन लाइन पर बिजली गिरने से 10 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इस पूरी घटना से रेलवे विभाग पर काफी असर पड़ा है। बताया गया है कि दोपहर 12 बजे तक बजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:18 PM (IST)
औरैया मेें हाईटेंशन लाइन पर गिरी बिजली, इंसुलेंटर फटने से फफूंद स्टेशन का काम प्रभावित
फफूंद स्टेशन से जु़ड़ी इसी लाइन पर गिरी थी बिजली।

औरैया, जेएनएन। जिले में कंचौसी कस्बा स्थित एक मंदिर के शिखर पर गरज के साथ शुक्रवार को बिजली गिरी थी, वहीं शनिवार देर रात गरज के साथ एक बार फिर बिजली गिरने की घटना सामने आई है। इस बार चौकी क्षेत्र के घसाका पुरवा गांव से निकली 132 केवी हाईटेंशन लाइन पर बिजली गिरी है। जिस वजह से 10 इंसुलेटर फट गए हैं। उक्त घटना से रेलवे विभाग पर काफी असर पड़ा है। फफूंद रेलवे स्टेशन परिसर में बने उपकेंद्र से लाइन जुड़ी होने से बिजली आपूर्ति ठप रही। कंचौसी कस्बा के अलावा आसपास के क्षेत्रों में करीब 10 घंटे बिजली ठप रही। 

कानपुर पनकी पावर हाउस होते हुए 132 केवी हाईटेंशन लाइन औरैया जिले के कंचौसी स्थित घसाका पुरवा गांव से होकर निकली है। शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे गरज के साथ तेज बारिश हुई। इसमें तेज आवाज के साथ बिजली हाईटेंशन लाइन पर गिर पड़ी थी। जिस कारण आपूर्ति बाधित हुई। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन के 10 इंसुलेटर फटने की वजह से आपूर्ति ठप हो गई थी। सुबह इंसुलेटर बदलने के साथ लाइन दुरुस्त की गई। बिजली की यह लाइन दिबियापुर बिजली घर को जोड़ते हुए भरथना इटावा की ओर गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गरज के साथ बिजली गिरी थी। फफूंद रेलवे स्टेशन के पास बना रेलवे का उपकेंद्र भी प्रभावित हुआ है। लाइनमैन व टेक्नीशियन की कड़ी मशक्कत के बाद आपूर्ति को बहाल किया जा सका। 

इनका ये है कहना: बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार ने बताया कि बिजली गिरने से यह दिक्कत हुई। दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति को बहाल किया जा सका। कार्य के दौरान रेलवे उपकेंद्र बंद रहा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति रेलवे द्वारा स्टेशन पर की गई थी। उधर, घटना से महकमे में खलबली रही।

chat bot
आपका साथी