Indian Railway: होली नजदीक आते ही कानपुर को मिली दो और अनारक्षित ट्रेन, कल से चलेंगी

कानपुर में त्योहार पर यात्रियों का लोड बढ़ता देखकर दो और अनारक्षित ट्रेन बढ़ा दी गई हैं। कानपुर से ज्यादातर यात्री चित्रकूट और प्रयागराज स्नान के लिए जाते हैं रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू कराया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:52 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:52 AM (IST)
Indian Railway: होली नजदीक आते ही कानपुर को मिली दो और अनारक्षित ट्रेन, कल से चलेंगी
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेनों का संचालन होगा।

कानपुर, जेएनएन। होली के नजदीक आते ही शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर यात्री भार बढ़ जाता है। इस दौरान कानपुर से ज्यादातर यात्री चित्रकूट और संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाते हैं। इसे देखते हुए सेंट्रल से चित्रकूट और प्रयागराज तक के लिए दो अनारक्षित ट्रेनेें चलाई जाएंगी। 26 फरवरी से इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन संख्या 04102 सेंट्रल से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन चलायी जाएगी। सेंट्रल से यह ट्रेन सुबह 9:40 बजे चलकर उन्नाव, बीघापुर, लालगंज, ऊंचाहार, फाफामऊ होते हुए दोपहर 2:45 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। इसी दिन शाम 4:15 बजे यह ट्रेन प्रयागराज से सेंट्रल के लिए वापस होगी। निर्धारित रूट से होते हुए रात 9:05 बजे ट्रेन सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04110 चित्रकूट के लिए प्रतिदिन चलेगी। सेंट्रल से यह ट्रेन सुबह 11:10 बजे चलकर भीमसेन, कटहरा, पतारा, घाटमपुर, हमीरपुर, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बांदा, अतर्रा होते हुए दोपहर 3:40 बजे चित्रकूट पहुंचेगी। शाम 4:10 बजे ट्रेन चित्रकूट से वापस होगी और रात 9:35 बजे सेंट्रल आएगी।

chat bot
आपका साथी