Indian Railway News: कानपुर में मेंटीनेंंस रैक के दो डिब्बे डिरेल, श्रमशक्ति और शताब्दी हुईं प्रभावित

Indian Railway News एनसीसी में रात दस बजे मेंटीनेंस रैक कोचिंग कांप्लेक्स में जा रहे थे। इसी दौरान कपलिंग खुलने से कुछ डिब्बे पीछे छूट गए और इसी में दो डिब्बे पटरी से उतर गए। चूंकि एनसीसी में जाते समय रैक की स्पीड बेहद धीमी होती है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:03 PM (IST)
Indian Railway News: कानपुर में मेंटीनेंंस रैक के दो डिब्बे डिरेल, श्रमशक्ति और शताब्दी हुईं प्रभावित
कानपुर सेंट्रल के मेंटीनेेंस रैक में डिरेल हुई गाड़ी।

कानपुर, जेएनएन। Indian Railway News पुराने सेंट्रल स्टेशन में बने न्यू कोचिंग कांप्लेक्स (एनसीसी) में बीती रात मेंटीनेंस रैक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते एनसीसी से सेंट्रल स्टेशन आने वाली मुख्य लाइन बाधित हो गई। जिसके चलते रात को जाने वाली श्रमशक्ति देर से जा सकी। 

एनसीसी में रात दस बजे मेंटीनेंस रैक कोचिंग कांप्लेक्स में जा रहे थे। इसी दौरान कपलिंग खुलने से कुछ डिब्बे पीछे छूट गए और इसी में दो डिब्बे पटरी से उतर गए। चूंकि एनसीसी में जाते समय रैक की स्पीड बेहद धीमी होती है इसलिए तत्काल उन्हेंं रोक दिया गया। दो डिब्बे पटरी से उतरने के चलते एनसीसी और सेंट्रल स्टेशन के बीच की लाइन बाधित हो गई। जिसके चलते श्रमशक्ति वाशिंग लाइन से नहीं निकल सकी। अधिकारियों के मुताबिक रात करीब तीन बजे ट्रैक सामान्य हुआ जिसके बाद श्रमशक्ति शुक्रवार सुबह चार बजे सेंट्रल पहुंची और 5:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना की गई।

यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी: श्रमशक्ति रात 11:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। चूंकि लाइन बाधित होने से श्रमशक्ति सेंट्रल स्टेशन सुबह चार बजे पहुंची। इस दौरान समय-समय पर स्टेशन में अनाउंसमेंट किया जाता रहा। चार घंटे इंतजार के बाद शताब्दी प्लेटफार्म पर लगी और करीब 40 मिनट बाद रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी