उन्नाव के मगरवारा में रेलवे की सिग्नल केबल कटी, चार घंटे तक दर्जन भर ट्रेनों का संचालन रुका

Indian Railway News रेल परिचालन प्रभावित होने से रेलवे विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को मौके भेजा गया। कर्मचारियों ने वहां पर पहुंच कर सिग्नल केबल दुरुस्त करने का काम किया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:38 PM (IST)
उन्नाव के मगरवारा में रेलवे की सिग्नल केबल कटी, चार घंटे तक दर्जन भर ट्रेनों का संचालन रुका
मगरवारा स्टेशन की खबर से संबंधित सांकेतिक फोटो।

उन्नाव, जेएनएन। मगरवारा में गुरुवार शाम चार बजे बुलडोजर से पुरानी केबिन को तोड़े जाने के दौरान रेलवे की सिग्नल केबल कट गई। जिससे अप व डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस समेत अप व डाउन ट्रैक की दर्जन भर से अधिक ट्रेनों का परिचालन लडख़ड़ा गया। ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। रेल परिचालन प्रभावित होने से रेलवे विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को मौके भेजा गया। कर्मचारियों ने वहां पर पहुंच कर सिग्नल केबल दुरुस्त करने का काम किया। उधर दूसरी ओर गंगाघाट रेलवे स्टेशन से मेमो देकर डाउन ट्रैक की ट्रेनों को चलाया गया। वहीं अप ट्रैक की ट्रेनों को भी मेमो देकर रवाना किया गया। रात लगभग सवा आठ बजे केबल दुरुस्त हो सकी। इस दौरान लगभग चार घंटे तक अप व डाउन ट्रैक का रेल यातायात डिस्टर्ब रहा। गंगाघाट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर रामभजन मीणा ने बताया कि केबल ठीक हो गई है। अप व डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन सुचारु हो गया है।

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित: सिग्नल केबल कटने से अप ट्रैक पर लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही ट्रेन संख्या 2003 स्वर्ण शताब्दी, 2179, 6094, 1804, 5205 व 4217 आदि ट्रेनें प्रभावित हुईं। वहीं डाउन ट्रैक से कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी दरभंगा, ट्रेन संख्या 2566, 2570, 4185 व 2420 गोमती एक्सप्रेस आदि ट्रेनें प्रभावित हुईं।

chat bot
आपका साथी