Indian Railway News: औरैया में कामाख्या एक्सप्रेस से टकराया सांड़, कालका मेल और मालगाड़ी समेत रोक गईं दो ट्रेनें

आनंद विहार से कानपुर आ रही कामाख्या एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर पश्चिमी क्रासिंग से गुजर रही थी। कंचौसी स्टेशन की पश्चिमी केबिन के पास ट्रैक पर सांड़ के टकरा जाने से ट्रेन रोकनी पड़ी। ट्रेन को रुका देख रेलवे की तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 02:17 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 02:17 PM (IST)
Indian Railway News: औरैया में कामाख्या एक्सप्रेस से टकराया सांड़, कालका मेल और मालगाड़ी समेत रोक गईं दो ट्रेनें
सांड़ टकराने के बाद रोकी गई कामाख्या एक्सप्रेस।

औरैया, जेएनएन। नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट की डाउन लाइन पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर कंचौसी पश्चिमी क्रासिंग के पास कामख्या-आनंद बिहार एक्सप्रेस से सांड़ टकरा गया। पश्चिमी क्रासिंग के पास घटना हुई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। तेज झटका लगने और अचानक ट्रेन रुकने से यात्री सहम गए। करीब बीस मिनट तक ट्रेन रुकी रही। पीछे आ रही ट्रेनें अछल्दा- कंचौसी स्टेशन के बीच रुकी रहीं।

आनंद विहार से कानपुर आ रही कामाख्या एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर पश्चिमी क्रासिंग से गुजर रही थी। कंचौसी स्टेशन की पश्चिमी केबिन के पास ट्रैक पर सांड़ के टकरा जाने से ट्रेन रोकनी पड़ी। ट्रेन को रुका देख रेलवे की तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। इंजन की जांच के साथ सांड़ के अवशेष हटाये गए। इंजन में कोई कमी नहीं होने की बाद ट्रेन रवाना कर दी गई। कामाख्या एक्सप्रेस से सांड़ टकराने से आनंद बिहार भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, हावड़ा कालका नेता जी एक्सप्रेस व एक मालगाड़ी कंचौसी व फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच आउटर पर खड़ी रही। स्टेशन  मास्टर महेन्द्र बाबू  ने बताया कि करीब 20 मिनट बाद रेल रूट बहाल हो सका। बता दें कि 17 अक्टूबर को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस कंचौसी रेलवे स्टेशन से पास हो रही थी। डाउन लाइन से निकल रही ट्रेन पश्चिमी केबिन के पास थी, इसी दौरान दो गाय इंजन से टकरा गई थी।

chat bot
आपका साथी