Indian Railway News: हमसफर समेत सात जोड़ी ट्रेनों के संचालन को मंजूरी, जानिए- क्या है टाइम शेड्यूल

कोरोना संक्रमण के समय बंद की गई ट्रेनों को रेलवे फिर से धीरे धीरे पटरी पर ला रहा है। अब हमसफर एक्सप्रेस और छह जोड़ी अन्य ट्रेनों को चलाने के लिए हरी झंडी दी है और नया टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:54 AM (IST)
Indian Railway News: हमसफर समेत सात जोड़ी ट्रेनों के संचालन को मंजूरी, जानिए- क्या है टाइम शेड्यूल
रेलवे ने यात्री सुविधा को देखते हुए शुरू की ट्रेनें।

कानपुर, जेएनएन। रेलवे ने हमसफर समेत सात जोड़ी ट्रेनों को अनुमति दी है। इसमें सेंट्रल स्टेशन से होकर आनंद विहार से मधुपुर के लिए दो जोड़ी ट्रेनों को चलाया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि यह ट्रेनें अग्रिम आदेश तक चलायी जाएंगी। इनमें कुछ ट्रेनें सप्ताहिक तो कुछ सप्ताह में दो से तीन दिन चलेंगी।

ट्रेनों का बदला शेड्यूल

-ट्रेन संख्या 04039 मधुपुर से आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस 28 जुलाई से अग्रिम आदेशों तक चलायी जाएगी। मधुपुर से चलकर यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर रात 12:50 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर आएगी।

-ट्रेन संख्या 04040 आनंद विहार से मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस 26 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन शाम 5:35 बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर आएगी।

-ट्रेन संख्या 04038/04050/04032 नई दिल्ली से सिलचर 23 जुलाई से अग्रिम आदेश तक शुक्रवार, रविवार, सोमवार और गुरुवार को चलायी जाएगी। यह ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर छह पर सुबह 5:35 बजे आएंगी।

-ट्रेन संख्या 04037/04049/04031 सिलचर से नई दिल्ली बुधवार, सोमवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी और प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 6:30 बजे आएगी।

-ट्रेन संख्या 04057 जयनगर से आनंद विहार 27 जुलाई से मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सुबह 3:20 बजे आएगी।

-ट्रेन संख्या 04045 मधुपुर से आनंद विहार 24 जुलाई से शनिवार को चलायी जाएगी। यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सुबह 5:30 बजे आएगी।

-ट्रेन संख्या 04142 उधमपुर से प्रयागराज प्लेटफार्म नंबर चार पर सुबह 10:30 बजे आएगी।

-ट्रेन संख्या 04141 प्रयागराज से उधमपुर प्लेटफार्म नंबर दो पर शाम 6:12 बजे आएगी।

chat bot
आपका साथी