Indian Railway News: दिल्ली रूट पर पांच दिन नियंत्रित होकर चलेंगी ट्रेनें, जानिए- कैसी होगी चाल

सिकंदरपुर में यार्ड रीमाडलिंग का कार्य चल रहा है इसके चलते भारतीय रेल के अधिकारियों ने दिल्ली रूट पर ट्रेनों को डेढ़ घंटे तक नियंत्रित होकर संचालन करने का फैसला लिया है। गोमती एक्सप्रेस चालीस मिनट रेग्यूलेट रहेगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:59 AM (IST)
Indian Railway News: दिल्ली रूट पर पांच दिन नियंत्रित होकर चलेंगी ट्रेनें, जानिए- कैसी होगी चाल
दिल्ली की ट्रेनों को रेग्युलेट किया गया है।

कानपुर, जेएनएन। टूंडला गाजियाबाद के बीच सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग का काम चल रहा है। जिसके चलते यहां से ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि इस दौरान चार जोड़ी ट्रेनें 15 मिनट से डेढ़ घंटे तक नियंत्रित होकर चलेंगी। 

-ट्रेन नंबर 02419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस टूंडला-खुर्जा के बीच 28 जुलाई को 40 मिनट और कानपुर-खुर्जा के बीच 25 जुलाई को डेढ़ घंटे रेग्युलेट (नियंत्रित) होकर चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 02420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस 25 जुलाई को नई दिल्ली से चोला के बीच 40 मिनट रेग्युलेट रहेगी।

-ट्रेन संख्या 02815 पुरी-आनंद विहार 24 जुलाई को टूंडला-खुर्जा के बीच 45 मिनट रेग्युलेट रहेगी।

-ट्रेन संख्या 02561 जयनगर-नई दिल्ली 24 जुलाई को टूंडला-खुर्जा के बीच आधे घंटे रेग्युलेट रहेगी।

-ट्रेन संख्या 02570 नईदिल्ली दरभंगा 25 जुलाई को नई दिल्ली और चोला के बीच 35 मिनट रेग्युलेट रहेगी।

-ट्रेन संख्या 02398 नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस 25 जुलाई को दिल्ली-चोला के बीच 15 मिनट रेग्युलेट रहेगी।

-ट्रेन संख्या 02566 नई दिल्ली-दरभंगा 25 जुलाई को मारीपत से चोला के बीच 15 मिनट रेग्युलेट रहेगी।

-ट्रेन संख्या 02368 आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस 25 जुलाई को मारीपत से चोला के बीच 15 मिनट रेग्युलेट रहेगी।

chat bot
आपका साथी