Cricket News Kanpur: ग्रीनपार्क में न्यूजीलैंड पर हमेशा भारी पड़ी है टीम इंडिया, जानिए- कैसा रहा है अबतक का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित टेस्ट मैच की अनुमति मिलने के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने दोनों टीमों द्वारा अबतक ग्रीनपार्क में खेले गए मैचों का आंकलन शुरू कर दिया है। वर्ष 2016 का टेस्ट मैच एतिहासिक था।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:56 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:56 AM (IST)
Cricket News Kanpur: ग्रीनपार्क में न्यूजीलैंड पर हमेशा भारी पड़ी है टीम इंडिया, जानिए- कैसा रहा है अबतक का प्रदर्शन
ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच।

कानपुर, [अंकुश शुक्ल]। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। यहां खेले गए तीन टेस्ट मैच में दो बार भारत जीता है, जबकि एक बार एकदिवसीय मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को हराया। इसके साथ ही ग्रीनपार्क मैदान में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम यहां पर सात टेस्ट मैच और 10 एकदिवसीय मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित टेस्ट मैच को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से अनुमित मिल गई है। करीब पांच साल के बाद ग्रीनपार्क में 25 से 29 नवंबर तक यह मैच होगा। न्यूजीलैंड दौरे के पहले टेस्ट मैच के लिए यहां तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड के साथ ही अंतिम मुकाबला खेला गया था, जो भारतीय टीम का ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच था। इसमें टीम इंडिया ने 197 रनों की शानदार जीत हासिल कर वर्षों से चले आ रहे अपने जीत के रिकार्ड को और बेहतर किया था। ग्रीनपार्क में अब तक खेले गए 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने सात मैचों में जीत दर्ज की, जबकि तीन में हार और 12 मुकाबले ड्रा रहे। इसी तरह एकदिवसीय मुकाबलों में ग्रीनपार्क स्टेडियम टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा है। यहां खेले गए 14 एकदिवसीय मैचों में टीम को 10 मैचों में जीत और चार में हार मिली।

इन वर्षों में न्यूजीलैंड से ग्रीनपार्क में जीता भारत

ग्रीनपार्क में वर्ष 1976 में भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा था। वर्ष 1999 में भारतीय टीम ने कीवी टीम को आठ विकेट और वर्ष 2016 में 500वें टेस्ट मैच में 197 रनों से हराया था। वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड संग एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने छह रन से जीत दर्ज की थी।

ग्रीनपार्क में इन टीमों को दी मात

टीम इंडिया ने वर्ष 1959 में 119 रन से आस्ट्रेलिया को हराकर ग्रीनपार्क में पहली टेस्ट जीत हासिल की थी। उसके बाद 1979 में आस्ट्रेलिया को 153 रन, 1996 में साउथ अफ्रीका को 280 रन, 1999 में न्यूजीलैंड को आठ विकेट, 2008 में साउथ अफ्रीका को आठ विकेट, 2009 में श्रीलंका को 144 रन और वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड को 197 रनों से मात दी।

chat bot
आपका साथी