India Vs New Zealand : खिलाडिय़ों को नहीं मिलेगा मनचाहा खाना, शहर के लजीज व्यंजनों से भी रहेंगे दूर

कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाले क्रिकेट टेस्ट मुकाबले के लिए आने वाले खिलाड़ियों को शेफ द्वारा संतुलित आहर ही उपलब्ध कराया जाएगा। मनचाहे खाने पर रोक रहेगी और बायो बबल के चलते शहर के लजीज व्यंजन भी नहीं खा सकेंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 08:53 AM (IST)
India Vs New Zealand : खिलाडिय़ों को नहीं मिलेगा मनचाहा खाना, शहर के लजीज व्यंजनों से भी रहेंगे दूर
खिलाड़ियों के लिए संतुलित डाइट का चार्ट तैयार।

कानपुर, जागरण संवाददाता। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 से 29 नवंबर के बीच होने वाले टेस्ट मैच में खिलाडिय़ों को संतुलित डाइट दी जाएगी। पहले की तरह शेफ से मनचाहा भोजन नहीं मिलेगा। भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को नारियल पानी, दही, प्रोटीन शेक, ब्राउन राइस, ओट््स और सोयाबीन प्रमुखता से दी जाएगी। सूप और फ्रूट्स चाट भी दिया जाएगा। कोविड संक्रमण व बायो-बबल घेरे के चलते शहर के प्रसिद्ध पकवान खाने पर रोक रहेगी। खिलाडिय़ों की डाइट पर अंतिम निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी डाइट प्लान के हिसाब से किया जाएगा।

कोविड संक्रमण से पहले ग्रीनपार्क में हुए मुकाबलों में टीमों को होटल लैंडमार्क के शेफ से मनचाना भोजन खाने को मिल जाता था। इस बार कोविड गाइड लाइन व संतुलित डाइट के चलते शायद ऐसा न हो सके। सीनियर डाइटीशियन मीनाक्षी अनुराग ने बताया कि कोविड काल के बाद से ही खिलाडिय़ों ने प्राकृतिक रूप से मिलने वाली सब्जियों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इससे खिलाडिय़ों में फैट एकत्र नहीं होगा। दिनभर थकावट को दूर करने के लिए खिलाडिय़ों को लिक्विड जैसे विटामिन सी वाले फलों के जूस, नारियल पानी, सूप दिया जा सकता है।

इसके साथ ही छिलके वाली दालें, राजमा, पनीर, न्यूट्रिला, गाजर, टमाटर, पुदीना व पालक, चुकंदर दिया जा सकता है। हाई प्रोटीन के लिए खिलाडिय़ों को उबले अंडे, मलाई उतारा दही, स्टीम फिश, प्रोटीन शेक, चिकन सूप दिया जा सकता है। नाश्ते में खिलाडिय़ों के लिए ओट््स का चीला नारियल की चटनी के साथ पेश किया जा सकता है। इस बार खिलाडिय़ों को भारी भोजन से परहेज कराया जा सकता है।

बायो-बबल घेरे में रहेगा होटल स्टाफ

होटल प्रबंधक की ओर से टीमों को सुविधाएं देने के लिए लगभग 50 स्टाफ को बायो-बबल घेरे में रखा गया है। ये होटल से मैदान तक खिलाडिय़ों को भोजन, नाश्ता कराएंगे। हालांकि इस बार खिलाडिय़ों को बंद पैकेट में भोजन उपलब्ध कराए जाने की योजना है।

chat bot
आपका साथी