वैक्सीनेशन सेंटर में युवाओं का बढ़ाया उत्साह

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने शनिवार को उत्तर जिले की समन्वय समिति की बैठक में विस चुनाव पर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:58 AM (IST)
वैक्सीनेशन सेंटर में युवाओं का बढ़ाया उत्साह
वैक्सीनेशन सेंटर में युवाओं का बढ़ाया उत्साह

जेएनएन, कानपुर : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने शनिवार को उत्तर जिले की समन्वय समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय, कमलावती सिंह, अवधेश सोनकर मौजूद रहे। वह ग्रीनपार्क में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और युवाओं से बात की। यहां क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, धर्म प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा रहे। बाद में सेंट्रल स्टेशन के बाहर युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पोस्ट कोविड परामर्श केंद्र की शुरुआत की। यहां दक्षिण जिलाध्यक्ष बीना आर्या, शिवराम सिंह, डा.सपन गुप्ता, सुनील साहू रहे। पायलट प्रोजेक्ट में तीन ब्लाक में वैक्सीनेशन कल से, कानपुर : जिले में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने की तैयारी है। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के ग्रामीण अंचल के तीन ब्लाक में सोमवार से मेगा वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इसमें प्रत्येक दिन 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि तीन ब्लाक कल्याणपुर, सरसौल एवं बिधनू में वैक्सीनेशन से ग्रामीण अंचल में मेगा शुरूआत होगी। इसके लिए तीनों ब्लाक को 33 क्लस्टर में बांटा गया है। यहां वैक्सीनेशन के 41 टीमें लगाई गईं हैं। जहां 21 से लेकर 31 जून तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान 3 लाख 57 हजार 551 ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस हिसाब से प्रत्येक दिन 13 हजार 753 ग्रामीण का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए गांवों में लगेंगी दो सौ टीमें, कानपुर : जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी अभी से युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। इसी के तहत पहली जुलाई से वृहत पैमाने में वैक्सीनेशन किए जाने की तैयारी है। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में खास फोकस रहेगा। जिले में 10 ब्लाक हैं, लिहाजा प्रत्येक ब्लाक को 8-10 क्लस्टर में बांट कर वैक्सीनेशन कराया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक ब्लाक में 20-20 टीमें लगाई जाएंगी, जो ग्रामीणों को वैक्सीन लगाएंगी। इस तरह 10 ब्लाक में 200 टीमें लगेंगी। नौ हजार से अधिक युवाओं का वैक्सीनेशन, कानपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को नौ हजार से अधिक युवाओं ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) पर 9,690 युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया। इसी तरह 45 की उम्र पार 11,743 व्यक्तियों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. जीके मिश्रा ने बताया कि युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए शनिवार को 74 सीवीसी बनाए गए, जहां 12,290 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। इन सीवीसी में 9,690 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस हिसाब से 78.8 फीसद युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, 45 की उम्र पार व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए 113 सीवीसी बनाए गए। जहां 16,190 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जानी थी। इन सीवीसी में वैक्सीन की पहली डोज 10,874 व्यक्तियों को लगाई गई, जबकि दूसरी डोज 869 को लगाई गई। दोनों डोज मिलाकर 63.5 फीसद का वैक्सीनेशन हुआ।

chat bot
आपका साथी